ETV Bharat / city

मृतक परिवार और पाक विस्थापितों से मिलने पहुंचे CM गहलोत, निष्पक्ष जांच करवाने का दिया आश्वासन - jodhpur family suicide case

CM अशोक गहलोत बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे. उन्होंने सबसे पहले जोधपुर में 11 लोगों की मौत के बाद पाक विस्थापितों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस पूरे मामले पर सीएम गहलोत ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.

rajasthan hindi news,  jodhpur visit of ashok gehlot
मृतक परिवार और पाक विस्थापितों मिलने पहुंचे CM गहलोत
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:10 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने राजीव गांधी इलाके के गंगाणा क्षेत्र में 11 लोगों की मौत के बाद पाक विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मौजूद रहे.

मृतक परिवार और पाक विस्थापितों मिलने पहुंचे CM गहलोत

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पाक विस्थापितों सहित मृतकों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. साथ ही मरने से पहले मृतका लक्ष्मी के वायरल हुए वीडियो में उसके द्वारा जिन लोगों और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग कहेंगे, तो जांच पुलिस द्वारा की जाएगी और अगर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग अन्य एजेंसियों से जांच करवाना चाहते हैं तो भी सरकार द्वारा उनकी बात मानी जाएगी.

यह भी पढ़ें : जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन

गहलोत ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी राहुल गांधी और समस्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाकिस्तानी हिंदुओं को वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करने की भी अपील की और राजस्थान में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. पाक विस्थापित हिन्दुओं की नागरिकता को लेकर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर केंद्र सरकार को इस बारे में अवगत करवाया जा रहा है.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने राजीव गांधी इलाके के गंगाणा क्षेत्र में 11 लोगों की मौत के बाद पाक विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मौजूद रहे.

मृतक परिवार और पाक विस्थापितों मिलने पहुंचे CM गहलोत

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पाक विस्थापितों सहित मृतकों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. साथ ही मरने से पहले मृतका लक्ष्मी के वायरल हुए वीडियो में उसके द्वारा जिन लोगों और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग कहेंगे, तो जांच पुलिस द्वारा की जाएगी और अगर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग अन्य एजेंसियों से जांच करवाना चाहते हैं तो भी सरकार द्वारा उनकी बात मानी जाएगी.

यह भी पढ़ें : जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन

गहलोत ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी राहुल गांधी और समस्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाकिस्तानी हिंदुओं को वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करने की भी अपील की और राजस्थान में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. पाक विस्थापित हिन्दुओं की नागरिकता को लेकर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर केंद्र सरकार को इस बारे में अवगत करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.