जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अशोक गहलोत रामद्वारा भी पहुंचे. जहां उन्होंने रामस्नेही संत मोहनदास के नाम के मार्ग की पट्टी का सहित कई विकास कार्यों के लोकार्पण किए.
सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में संत रामप्रसाद जी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया. रामद्वारा में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. गहलोत ने अपने भाषण में रामद्वारा के संत रामप्रसाद जी महाराज द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री कोष से देने की भी घोषणा की.
पढ़ें- राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम गहलोत लेंगे बैठक, मंत्री और विधायक रहेंगे शामिल
सूरसागर स्थित रामद्वारा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में राजस्थान से घूंघट प्रथा को हटाने की बात कही और कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं भी शिक्षित होकर अपनी एक अलग पहचान बनाने लगी हैं. राजस्थान के अलावा अन्य किसी भी राज्य में महिलाएं घूंघट निकाल कर नहीं घूमती, लेकिन अब वर्तमान समय में राजस्थान से भी घूंघट प्रथा को हटाना चाहिए और इसके लिए पुरुषों को आगे आकर महिलाओं का सहयोग करना पड़ेगा. साथ ही सीएम गहलोत ने निरोगी राजस्थान योजना के बारे में भी जानकारी दी.