जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में आयोजनों पर रोक लगी हुई है. साथ ही शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के कारण शहर में धारा 144 में लगाई गई है. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस ने शांति समिति की बैठक कर सभी धर्म और समुदाय के लोगों से अपने अपने पर्व और त्योहारों को घर में ही मनाने की अपील की है.
इसी कड़ी में मंगलवार को चेटीचंड का त्यौहार सिंधी समाज के लोगों की ओर से जोधपुर में बड़ी सादगी और साधारण तरीके से मनाया गया. चेटीचंड के मौके पर शहर के अलग-अलग मंदिरों में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. जहां कोविड गाइडलाइन के नियमों की पालना करते हुए सिंधी समाज के लोग मंदिर पहुंचे और दर्शन किए.
पढ़ें: संस्कृत शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर सुनवाई, निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग रहे मौजूद
इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए हैं. जहां सभी को सैनिटाइज करके ही मंदिर में प्रवेश दिया गया और बिना मास्क लगाकर आए श्रद्धालुओं को मास्क लगाने की अपील की गई. सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि उनकी ओर से चेटीचंड का पर्व राजस्थान सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों के अनुसार मनाया जा रहा है.
ऐसे में ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं की जा रही है. साथ ही समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा चेटीचंड के मौके पर सोचती गेट स्थित चेटीचंड मंदिर में श्रद्धालु झूमते नजर आए तो वहीं समाज के लोगों की तरफ से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई.