ETV Bharat / city

प्रदेशभर में नववर्ष की धूम, जानिए क्या रहा खास... - जोधपुर खबर

देशभर में नए साल का जश्न बड़े ही धूम-धाम से लोगों ने सेलिब्रेट किया. इस दिन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. देर शाम से मध्यरात्रि तक जश्र का माहौल बना रहा. सभी लोगों ने अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया.

jodhpur news jhalawar news kapasan chittaurgarh news कपासन चित्तौड़गढ़ खबर जोधपुर खबर अकलेरा झालावाड़ खबर
jodhpur news jhalawar news kapasan chittaurgarh news कपासन चित्तौड़गढ़ खबर जोधपुर खबर अकलेरा झालावाड़ खबर
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:45 AM IST

अकलेरा (झालावाड़). नववर्ष के अवसर पर जिले के कामखेड़ा बालाजी धाम पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जिले की लगभग एक दर्जन थाना क्षेत्र सर्किल की गाड़ियों ने कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर पेट्रोलिंग की. हर वर्ष की भांति इस साल भी यहां पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.

मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु :

नववर्ष की नई सुबह लोगों ने अपने घर पर और मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की. लोगों ने नए वर्ष के अच्छा बीतने और मंगल के लिए भगवान से प्रार्थना की. बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे.

जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी, बसें बनी दुल्हन :

जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी, बसें बनी दुल्हन

नववर्ष की पर देर शाम से मध्यरात्रि तक जश्न का माहौल बना रहा. सभी लोगों ने अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया. नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की. जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी बसें आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया.

कपासन में अन्नकूट का आयोजन :

कपासन में अन्नकूट का आयोजन

कपासन में नववर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की तरफ से नगर के प्राचीन गणेशजी मन्दिर पर भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गणेश मंदिर पर सायंकाल भव्य आकर्षक विद्युत सजावट के साथ गणेश प्रतिमा को विशेष आकर्षक श्रृंगारित किया गया. गणेशजी की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई. इसके पश्चात 151 किलो बेसन से निर्मित पकौड़ी का अन्नकूट प्रसाद का भोग लगा कर श्रद्धालुओं में बांटा गया.

अकलेरा (झालावाड़). नववर्ष के अवसर पर जिले के कामखेड़ा बालाजी धाम पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जिले की लगभग एक दर्जन थाना क्षेत्र सर्किल की गाड़ियों ने कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर पेट्रोलिंग की. हर वर्ष की भांति इस साल भी यहां पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.

मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु :

नववर्ष की नई सुबह लोगों ने अपने घर पर और मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की. लोगों ने नए वर्ष के अच्छा बीतने और मंगल के लिए भगवान से प्रार्थना की. बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे.

जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी, बसें बनी दुल्हन :

जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी, बसें बनी दुल्हन

नववर्ष की पर देर शाम से मध्यरात्रि तक जश्न का माहौल बना रहा. सभी लोगों ने अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया. नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की. जोधपुर में कई जगह पर टैक्सी बसें आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया.

कपासन में अन्नकूट का आयोजन :

कपासन में अन्नकूट का आयोजन

कपासन में नववर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की तरफ से नगर के प्राचीन गणेशजी मन्दिर पर भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गणेश मंदिर पर सायंकाल भव्य आकर्षक विद्युत सजावट के साथ गणेश प्रतिमा को विशेष आकर्षक श्रृंगारित किया गया. गणेशजी की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई. इसके पश्चात 151 किलो बेसन से निर्मित पकौड़ी का अन्नकूट प्रसाद का भोग लगा कर श्रद्धालुओं में बांटा गया.

Intro:वर्ष के प्रथम दिन जनवरी 2020 का लोगों ने मंदिर पर जाकर प्रथम दिन पूजा-पाठ के साथ शुरुआत की

आज कामखेड़ा बालाजी धाम पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे



जिले की लगभग एक दर्जन थाना क्षेत्र सर्किल की गाड़ियां कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर कर रही है पेट्रोलिंग


20 मोटरसाइकिल ट्रैफिक जवान / महिला हेड कांस्टेबल/7 थाना प्रभारी 9 एसआई 150 पुलिस जवान 250 स्वयंसेवक हिंदू जागरण मंच धार्मिक संगठन आदि आज धार्मिक स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था में जुटे हुए हैं


झालावाड़ जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर सीसीटीवी कैमरा से नजर बनाए हुए हैं ।



हर वर्ष की भांति हर साल यहां पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं देश के कोने कोने से।Body:हर्षोल्लास के साथ 2019किया अलविदा 2020
का स्वागत



झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम एवं शनिधाम पर
-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने मनाया जश्न
-नए वर्ष के पहले दिन दी एक-दूसरे को बधाईंयां

झालावाड़ जिले के कामखेड़ा मैं
. नववर्ष की पूर्व संध्या और छुट्टी का दिन। लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देर शाम से मध्यरात्रि तक जश्र का माहौल बना रहा। सभी लोगों ने अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया।
पूर्व संध्या पर जश्न
नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। यूं तो शहर में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ और अधिकांश लोगों ने नए साल का जश्न घरों पर रहकर ही मनाया। लोगों ने अपने परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर छोटी-छोटी पार्टियों का आयोजन कर, टीवी देखते हुए व गर्म व्यंजनों का लुत्फ लेते हुए पुराने साल को विदा कर नए साल का स्वागत किया।
मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े
नव वर्ष की नई सुबह लोगों ने अपने घर पर और मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। लोगों ने नए वर्ष के अच्छा बीतने और मंगल के लिए भगवान से प्रार्थना की। बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे।
बधाईयों का चलता रहा सिलसिला
नववर्ष पर लोगों का दिन एक दूसरे से रामा श्यामी में निकला। दिन भर लोग एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर चली बधाईयां
नए दौर में सोशल मीडिया की भी भूमिका अब कुछ ज्यादा दिखाई देनी लगी है। युवाओं ने सोशल मीडिया पर रात के 12 बजते ही बधाईयां देनी शुरू कर दी थी। वहीं कई लोगों ने एडवांस में बधाईयों का सिलसिला शुरू कर दिया तो किसी ने अगले दिन तक देर तक सोशल मीडिया पर बधाईंया दी।
घरों-दुकानों में की सजावट
नए वर्ष के उपलक्ष में लोगों ने अपने घरों और दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सजावट भी की। ऐसे में कई जगह घर-दुकान सजे नजर आए।Conclusion:हैप्पी न्यू ईयर 2019 का आरंभ कड़ाके की ठंड एवं आसमान में बादलों के लुका छिपी के साथ हुआ। दोपहर में हल्की धूप होते हीं लोगों के उत्साह में चार चांद लग गया। सुबह ही मंगलवार की अहले सुबह लोग स्नान-ध्यान कर अपने-अपने स्तरों से नववर्ष मनाने को घरों से निकले पड़े। इस दौरान लोग सोशल मीडिया व व्हाटस ऐप के माध्यम से एक-दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना शुरू कर दिये। यह सिलसिला पहली जनवरी की देर शाम तक चलता रहा। नववर्ष के पहले दिन लोगो ने खुशी-खुशी घरो मे कई तरह के व्यंजन बना घर आये अतिथियों का स्वागत किया। घर के सभी सदस्य बड़े लोगों को प्रणाम कर सुख समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.