जोधपुर. 1999 के कारिगल युद्ध में शहीद हुए एक सैनिक के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी (Fraud Case In Jodhpur) का व्यवसाय शुरू करने पर शहीद की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरोनाड़ा थाने में न्यायालय के मार्फत यह मामला दर्ज हुआ है. जिस व्यक्ति के खिलाफ एजेंसी शुरू करने का मामला दर्ज हुआ है वो शहीद का भाई है. साथ ही शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी.
शिकायत में बताया गया है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भीखाराम जाट की पत्नी भवंरी देवी ने अपने देवर लिखमाराम और उसके पुत्र नंदकिशोर पर आरोप लगाया है कि वह उसके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. जबकि उसके पति के शहीद होने के बाद से परिवार के सदस्यों ने उनसे कोई संबंध नहीं रखा. न ही कोई आना-जाना है. इसके बावजूद शहीद भीखाराम जाट की फोटो युक्त विजिटिंग कार्ड छपाया है, जिसमें उसका नाम भी छापा है.
पढ़ें : साक्ष्य छिपाकर सरकार से दोहरा लाभ लेने के लिए याचिका दायर करना धोखाधड़ी- हाईकोर्ट
साथ ही शहीद भाई के नाम पर लोगों से झूठे वादे किए जिसकी शिकायत (Case Registered For Starting Security Agency) उसे मिली है, तब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और न ही इस तरह का काम शुरू करने से पहले किसी तरह की अनुमति ली. शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी. इसकी जांच की जाए. भविष्य में भी वह उसके साथ धोखधड़ी कर सकते हैं. साथ ही अगर अन्य लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो शहीद का नाम खराब होगा.