ETV Bharat / city

Fraud Case In Jodhpur : शहीद के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने पर मामला दर्ज, शहीद की पत्नि ने लगाया था आरोप - Jodhpur Latest News

कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक के नाम पर एक सिक्योरिटी एजेंसी शुरू (security agency in name of martyr in jodhpur) करने का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति ने शहीद के नाम पर एजेंसी शुरू की वो शहीद सैनिक का भाई है. साथ ही आरोप लगाने वाली शहीद की पत्नी है.

Fraud Case In Jodhpur
Fraud Case In Jodhpur
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:41 PM IST

जोधपुर. 1999 के कारिगल युद्ध में शहीद हुए एक सैनिक के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी (Fraud Case In Jodhpur) का व्यवसाय शुरू करने पर शहीद की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरोनाड़ा थाने में न्यायालय के मार्फत यह मामला दर्ज हुआ है. जिस व्यक्ति के खिलाफ एजेंसी शुरू करने का मामला दर्ज हुआ है वो शहीद का भाई है. साथ ही शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी.

शिकायत में बताया गया है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भीखाराम जाट की पत्नी भवंरी देवी ने अपने देवर लिखमाराम और उसके पुत्र नंदकिशोर पर आरोप लगाया है कि वह उसके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. जबकि उसके पति के शहीद होने के बाद से परिवार के सदस्यों ने उनसे कोई संबंध नहीं रखा. न ही कोई आना-जाना है. इसके बावजूद शहीद भीखाराम जाट की फोटो युक्त विजिटिंग कार्ड छपाया है, जिसमें उसका नाम भी छापा है.

पढ़ें : साक्ष्य छिपाकर सरकार से दोहरा लाभ लेने के लिए याचिका दायर करना धोखाधड़ी- हाईकोर्ट

साथ ही शहीद भाई के नाम पर लोगों से झूठे वादे किए जिसकी शिकायत (Case Registered For Starting Security Agency) उसे मिली है, तब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और ​न ही इस तरह का काम शुरू करने से पहले किसी तरह की अनुमति ली. शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी. ​इसकी जांच की जाए. भविष्य में भी वह उसके साथ धोखधड़ी कर सकते हैं. साथ ही अगर अन्य लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो शहीद का नाम खराब होगा.

जोधपुर. 1999 के कारिगल युद्ध में शहीद हुए एक सैनिक के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी (Fraud Case In Jodhpur) का व्यवसाय शुरू करने पर शहीद की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरोनाड़ा थाने में न्यायालय के मार्फत यह मामला दर्ज हुआ है. जिस व्यक्ति के खिलाफ एजेंसी शुरू करने का मामला दर्ज हुआ है वो शहीद का भाई है. साथ ही शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी.

शिकायत में बताया गया है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भीखाराम जाट की पत्नी भवंरी देवी ने अपने देवर लिखमाराम और उसके पुत्र नंदकिशोर पर आरोप लगाया है कि वह उसके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. जबकि उसके पति के शहीद होने के बाद से परिवार के सदस्यों ने उनसे कोई संबंध नहीं रखा. न ही कोई आना-जाना है. इसके बावजूद शहीद भीखाराम जाट की फोटो युक्त विजिटिंग कार्ड छपाया है, जिसमें उसका नाम भी छापा है.

पढ़ें : साक्ष्य छिपाकर सरकार से दोहरा लाभ लेने के लिए याचिका दायर करना धोखाधड़ी- हाईकोर्ट

साथ ही शहीद भाई के नाम पर लोगों से झूठे वादे किए जिसकी शिकायत (Case Registered For Starting Security Agency) उसे मिली है, तब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और ​न ही इस तरह का काम शुरू करने से पहले किसी तरह की अनुमति ली. शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी. ​इसकी जांच की जाए. भविष्य में भी वह उसके साथ धोखधड़ी कर सकते हैं. साथ ही अगर अन्य लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो शहीद का नाम खराब होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.