जोधपुर. शहर में महिलाओं के साथ उत्पीड़न का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को ऐसा ही एक मामला जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. एक महिला ने एक परिचित युवक पर होटल में बुलाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उदय मंदिर थाना अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि एक पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दी और बताया कि वह जयपुर की रहने वाली है और कुछ दिन पहले किसी के लिए लड़का देखने के लिए जोधपुर आई थी. इस दौरान वह अपने एक परिचित युवक के साथ जोधपुर में ही थी. जोधपुर के एक होटल में परिचित युवक ने चार्जर देने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- अजमेरः विवाहिता ने युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का लगाया आरोप, मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद अगले दिन युवक ने पीड़ित महिला से माफी मांगी और रात को फिर महिला को अपने कमरे में बुलाकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले को लेकर उदय मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
फिलहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने युवक पर मोबाइल तोड़ने सहित धमकाने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.