जोधपुर. जिले के ग्रामीण मतोड़ा थाना इलाके में एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. 3 अगस्त को युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती की मौत के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें आरोप लगाया गया कि युवती का अश्लील वीडियो बनाकर कुछ युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. साथ ही महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे, जिससे तंग आकर युवती ने सुसाइड किया है.
पढ़ें: दौसाः मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त
इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने बताया कि मृतक युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 अगस्त को युवती की तबीयत खराब हो गई थी. वह बार-बार उल्टी कर रही थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका की बहन ने बताया कि 6 लड़के उसकी बहन का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म कर रहे थे. फॉरेंसिक टीम ने कई सैंपल कलेक्ट किए हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा, साथ ही परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में मृतक पीड़िता के परिजनों के भी बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा रहे हैं.