जोधपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुआ देख जोधपुर की सोशल मीडिया पर गुरुवार से जोधपुर में भीलवाड़ा की तरह महाकर्फ्यू लगाने को लेकर मैसेज वायरल हुए थे. जिसके बाद से ही जोधपुर अलग-अलग दुकानों पर आम जनता की काफी भीड़ देखने को मिली और लोग महाकर्फ्यू की अफवाह फैलने के बाद अपने अपने घरों से बाहर निकलने लग गए और खाने-पीने इत्यादि के सामान लेने के लिए भीड़ उमड़ने लगी.
जिसके बाद जिला कलेक्टर जोधपुर और पुलिस कमिश्नर ने इस संदेश को अफवाह बताया और डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव के निर्देशन पर महामंदिर थाना पुलिस के कांस्टेबल की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया. महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि सोशल मीडिया पर महाकर्फ्यू लगने की अफवाह के बाद पुलिस थाने के कांस्टेबल की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट दी गई और बताया गया कि सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल हो रहा है जिससे कि लोग भ्रमित हो रहे हैं.
पढ़ें- जोधपुर: कोसाना गांव में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद सीमाएं सील, मरीज के परिवार की जांच जारी
इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मोबाइल नंबरों के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भ्रामक संदेश फैलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. साथ ही मोबाइल नंबरों के आधार पर मैसेज वायरल करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.