ETV Bharat / city

शादी में लड़की के पिता को दिए 6 लाख रुपए, सोना-चांदी लेकर भागी दुल्हन नहीं लौटी ससुराल, मामला पहुंचा थाने - Bride fraud case in Jodhpur

जोधपुर के मंडोर थाने में बहू के सोने-चांदी के गहने लेकर (bride flew away with jewellery in Jodhpur) भागने और उसके पिता के शादी में 6 लाख रुपए लेने के आरोप के साथ मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित के पिता का आरोप है कि उसने शादी में लड़की के पिता को 6 लाख रुपए दिए थे. लड़की का पिता अब बेटी को ससुराल भेजने से इंकार कर रहा है और लिए गए पैसे भी वापस नहीं दे रहा है.

bride flew away with jewellery in Jodhpur, case registered
शादी में लड़की के पिता को दिए 6 लाख रुपए, सोना-चांदी लेकर भागी दुल्हन नहीं लौटी ससुराल, मामला पहुंचा थाने
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:03 PM IST

जोधपुर. एक मजदूर ने अपने जीवन की सारी कमाई खर्च कर बेटे का विवाह किया. विवाह के डेढ़ साल तक ससुर ने बेटी को नहीं भेजा. जब भेजा तो 6 माह बाद वापस बिना बताए ले गया. पीड़ित के पिता का आरोप है कि बहू सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी भी ले गई. साथ ही लड़की के पिता ने शादी में 6 लाख रुपए दिए थे, वह भी देने से इनकार कर (Bride fraud case in Jodhpur) दिया.

मंडोर थाने में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार थाना क्षेत्र में बंशीराम ने अपने पुत्र मंगलाराम का विवाह करीब दो साल पहले हनुमानगढ़ के जगदीश की पुत्री पूजा के साथ करवाया था. विवाह के बाद लंबे समय तक पूजा ससुराल नहीं आई. गत वर्ष ससुराल आई तो छह माह बाद दिवाली के पास उसका पिता उसे बिना बताए ले गया. जाते समय पूजा अपने साथ सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी भी ले गई. इसके बाद पूजा को ससुराल भेजने से इनकार कर दिया गया. पीड़ित परिवार को यह भी पता चला कि जगदीश ने पहले पूजा का विवाह जहां किया था. उससे तलाक दिलवाकर मंगलाराम के साथ विवाह किया था. अब पूजा की अन्य जगह शादी की बात सामने आई है. बंशीराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शादी में जगदीश को 6 लाख रुपए दिए थे. वह ये भी देने से इनकार कर रहा है. जबकि मंगलाराम ने कोई दहेज नहीं लिया.

जोधपुर. एक मजदूर ने अपने जीवन की सारी कमाई खर्च कर बेटे का विवाह किया. विवाह के डेढ़ साल तक ससुर ने बेटी को नहीं भेजा. जब भेजा तो 6 माह बाद वापस बिना बताए ले गया. पीड़ित के पिता का आरोप है कि बहू सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी भी ले गई. साथ ही लड़की के पिता ने शादी में 6 लाख रुपए दिए थे, वह भी देने से इनकार कर (Bride fraud case in Jodhpur) दिया.

मंडोर थाने में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार थाना क्षेत्र में बंशीराम ने अपने पुत्र मंगलाराम का विवाह करीब दो साल पहले हनुमानगढ़ के जगदीश की पुत्री पूजा के साथ करवाया था. विवाह के बाद लंबे समय तक पूजा ससुराल नहीं आई. गत वर्ष ससुराल आई तो छह माह बाद दिवाली के पास उसका पिता उसे बिना बताए ले गया. जाते समय पूजा अपने साथ सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी भी ले गई. इसके बाद पूजा को ससुराल भेजने से इनकार कर दिया गया. पीड़ित परिवार को यह भी पता चला कि जगदीश ने पहले पूजा का विवाह जहां किया था. उससे तलाक दिलवाकर मंगलाराम के साथ विवाह किया था. अब पूजा की अन्य जगह शादी की बात सामने आई है. बंशीराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शादी में जगदीश को 6 लाख रुपए दिए थे. वह ये भी देने से इनकार कर रहा है. जबकि मंगलाराम ने कोई दहेज नहीं लिया.

पढ़ें: Fraud Bride in Bharatpur: पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूट भागी दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.