जोधपुर. पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने प्रदेश में बने वर्तमान हालात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कांग्रेस सरकार को विफल भी कहा (Ghanshyam Tiwari targets Gehlot Government) है. शनिवार को पशुराम जयंति के पोस्टर विमोचन कार्याक्रम में आए तिवाड़ी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है. यह सरकार की विफलता है. कानून व्यवस्था पर नियंत्रण राज्य का पहला दायित्व होता है.
तिवाड़ी ने कहा कि हनुमान चालिसा व अजान के विवाद पर कोर्ट का फैसला आया हुआ है, जो पूरे देश में लागू होना चाहिए. जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने सफलतापूर्वक लागू कर दिया है. इससे किसी समाज या समुदाय ने कोई आपति नहीं जताई है. बिजली संकट पर तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 8 से 10 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. राज्य सरकार का काम था कि कोयला संग्रहित करे, जबकि केंद्र ने आवंटन कर दिया था. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. राज्य सरकार को तुरंत अमल करना चाहिए. अलवर मंदिर प्रकरण पर तिवाड़ी ने कहा (Ghanshyam Tiwari on Alwar temple demolition) कि मंदिर की एक बार प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मूर्ति विधि-विधान से ही हटाई जा सकती है. मंदिर तोड़ना उचित नहीं है. हालांकि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी मानकर अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें: कानून व्यवस्था संभालने में राजस्थान सरकार विफल-भूपेंद्र यादव