ETV Bharat / city

पूर्व संसदीय सचिव ने ओसियां विधायक पर लगाया आरोप, कहा- मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती हैं, इसलिए झूठा नाम लिखवाया

पूर्व संसदीय सचिव भैराराम ने ओसियां विधायक पर (Bhairaram Seoul Alleged Osian MLA) गंभीर आरोप लगाया है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओसियां की वर्तमान विधायक उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती हैं, इसलिए एफआईआर में झूठा नाम लिखवाया. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

Bhairaram Seoul Alleged Osian MLA
पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:41 PM IST

जोधपुर. मथानिया क्षेत्र में गत दिनों एक नाबालिग के दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने के मामले में एफआईआर में पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल पर पीड़ित परिवार द्वारा उन्हें जान से मारने व धमकाने के आरोपों पर सियोल ने बड़ा बयान दिया है. सियोल ने कहा कि मौजूदा विधायक (Allegation on Osian MLA) मुझे जेल भेजना चाहती हैं. विधायक ने खुद मेरा नाम एफआईआर में डालने के लिए पीड़ित परिवार से कहा था, क्योंकि पंचायत समिति चुनाव में हुई हार को पचा नहीं पा रही हैं.

ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में कहा कि यह घटना बहुत दुखद है, लेकिन इसे (BJp Former Parliamentary Secretary Bhairaram Big Statement) राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. थाने में एफआईआर में नाम दिया गया है. यह पूरी तरह से गलत है. राजनीति​क द्वेष भावना से मेरा नाम इस एफआईआर में डलवाया गया है. घटना 11 मई की है. एफआईआर में लिखा है कि इस दिन सुबह पीड़ित परिवार थाने जाने वाले थे, जबकि मैं 4 मई को जोधपुर से निकला था और 13 मई की दोपहर तक राजस्थान से बाहर था.

किसने क्या कहा, सुनिए...

सियोल ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक अपने क्षेत्र की तीनों पंचायत समिति के चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं. सभी को परेशान कर रखा है. इस घटना के बाद 17 मई को विधायक हमारे गांव में एक शादी में आई थीं. वहां कहा था कि भैराराम का नाम डालो, हम गिरफ्तार करवाएंगे. इस तरह की कार्यशैली को पूरी जनता देख रही है. समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने मुझे इस तरह से खुला चैलेंज दिया है तो आने वाले समय में मैं सबूतों के साथ वर्तमान विधायक के काले कारनामों को उजागर करूंगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरएलपी ने भी ओसियां विधायक के विरुद्ध जिले में मोर्चा खोल रखा है.

विधायक पंवार बोलीं- दोहरा चरित्र सामने आया : जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने (MLA Manisha Panwar Targeted on Bhairaram Seoul) इस घटनाक्रम पर कहा कि भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. उन्हें उस पीड़ित परिवार के साथ मिलकर न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए थी, लेकिन महिला सम्मान की बात करने वाले इसका उलट काम कर रहे हैं. धमका रहे है, गांव से बाहर निकालने तक की बात कही गई. विधायक पंवार ने कहा कि हम परिजनों के साथ हैं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

पढे़ं : Jodhpur: दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, पूर्व विधायक का नाम आया सामने!

यह है मामला : बीस अप्रैल को मथानिया थाने के गांव के एक ट्यूबवेल पर रहने वाले परिवार की 16 वर्षीय बेटी के साथ खेत मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया था. जिसको लेकर उसने अपनी मां को बताया. परिवार वाले चुप रहे है, लेकिन 11 मई की सुबह लड़की ने ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने अपनी मां को फोन कर कहा कि देवाराम ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. इस घटना के बाद युवती की मां ने भी देवाराम के पिता द्वारा उसका शोषण करने का आरोप लगाया. 17 मई को पुलिस में यह मामला दर्ज हुआ, जिसकी रिपोर्ट में लिखा गया है कि पूर्व विधायक भैराराम सियोल व आरोपियों ने उन्हें घटना के दिन एफआईआर दर्ज कराने से रोका था. ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. मथानिया क्षेत्र में गत दिनों एक नाबालिग के दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने के मामले में एफआईआर में पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल पर पीड़ित परिवार द्वारा उन्हें जान से मारने व धमकाने के आरोपों पर सियोल ने बड़ा बयान दिया है. सियोल ने कहा कि मौजूदा विधायक (Allegation on Osian MLA) मुझे जेल भेजना चाहती हैं. विधायक ने खुद मेरा नाम एफआईआर में डालने के लिए पीड़ित परिवार से कहा था, क्योंकि पंचायत समिति चुनाव में हुई हार को पचा नहीं पा रही हैं.

ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में कहा कि यह घटना बहुत दुखद है, लेकिन इसे (BJp Former Parliamentary Secretary Bhairaram Big Statement) राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. थाने में एफआईआर में नाम दिया गया है. यह पूरी तरह से गलत है. राजनीति​क द्वेष भावना से मेरा नाम इस एफआईआर में डलवाया गया है. घटना 11 मई की है. एफआईआर में लिखा है कि इस दिन सुबह पीड़ित परिवार थाने जाने वाले थे, जबकि मैं 4 मई को जोधपुर से निकला था और 13 मई की दोपहर तक राजस्थान से बाहर था.

किसने क्या कहा, सुनिए...

सियोल ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक अपने क्षेत्र की तीनों पंचायत समिति के चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं. सभी को परेशान कर रखा है. इस घटना के बाद 17 मई को विधायक हमारे गांव में एक शादी में आई थीं. वहां कहा था कि भैराराम का नाम डालो, हम गिरफ्तार करवाएंगे. इस तरह की कार्यशैली को पूरी जनता देख रही है. समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने मुझे इस तरह से खुला चैलेंज दिया है तो आने वाले समय में मैं सबूतों के साथ वर्तमान विधायक के काले कारनामों को उजागर करूंगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरएलपी ने भी ओसियां विधायक के विरुद्ध जिले में मोर्चा खोल रखा है.

विधायक पंवार बोलीं- दोहरा चरित्र सामने आया : जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने (MLA Manisha Panwar Targeted on Bhairaram Seoul) इस घटनाक्रम पर कहा कि भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. उन्हें उस पीड़ित परिवार के साथ मिलकर न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए थी, लेकिन महिला सम्मान की बात करने वाले इसका उलट काम कर रहे हैं. धमका रहे है, गांव से बाहर निकालने तक की बात कही गई. विधायक पंवार ने कहा कि हम परिजनों के साथ हैं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

पढे़ं : Jodhpur: दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, पूर्व विधायक का नाम आया सामने!

यह है मामला : बीस अप्रैल को मथानिया थाने के गांव के एक ट्यूबवेल पर रहने वाले परिवार की 16 वर्षीय बेटी के साथ खेत मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया था. जिसको लेकर उसने अपनी मां को बताया. परिवार वाले चुप रहे है, लेकिन 11 मई की सुबह लड़की ने ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने अपनी मां को फोन कर कहा कि देवाराम ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. इस घटना के बाद युवती की मां ने भी देवाराम के पिता द्वारा उसका शोषण करने का आरोप लगाया. 17 मई को पुलिस में यह मामला दर्ज हुआ, जिसकी रिपोर्ट में लिखा गया है कि पूर्व विधायक भैराराम सियोल व आरोपियों ने उन्हें घटना के दिन एफआईआर दर्ज कराने से रोका था. ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.