जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र इलाके में डीपीएस बाईपास पर रविवार सुबह तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इसकी सूचना मिलने पर सीएचबी थाना मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में जल जीवन मिशन की कछुआ चाल...जलशक्ति मंत्री शेखावत ने गहलोत को लिखा पत्र
वहीं हादसे के बाद टैंकर सड़क पर पलट गया, जिससे टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोगों ने टैंकर चालक को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव
हादसे की सूचना के बाद सीएचबी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान महेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक राजकीय विद्यालय पायल किणा बाड़मेर में कार्यरत था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.