जोधपुर. डिप्टी सीएमएचओ और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने गुरुवार दोपहर बाद रातानाडा थाना क्षेत्र में चलने वाले एक कैफे पर छापा मारा. जहां पर पुलिस को भारी मात्रा में हुक्का व फ्लेवर मिले.
इसके अलावा मौके पर हुक्का पीते हुए एक दर्जन से ज्यादा युवक व युवतियां भी मिलीं, जिनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कैफे संचालक के विरुद्ध भी इससे जुड़े अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि रातानाडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के साथ कैफे पर छापा मारा गया. मौके पर 26 हुक्के व एक दर्जन से ज्यादा फ्लेवर भी मिले हैं. इससे जाहिर हो रहा है कि संचालक चोरी छुपे लंबे समय से कैफे के नाम पर हुक्का बार का संचालन कर रहा था.
राज्य सरकार ने प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह पर कैफे के नाम पर हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. जिसको लेकर समय-समय पर कार्रवाई भी होती रहती है.
नहीं रुक रहा 'काला खेल' : दरअसल, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर के कई इलाकों में अवैध हुक्का बारों का संचालन जारी है. उसको लेकर कई बार विभागीय कार्रवाई भी होती है, लेकिन इसके बावजूद हुक्का बार चलाने वाले अपनी जगह बदलते रहते हैं.
कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी और उस दौरान महामारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए थे, लेकिन अब लॉकडाउन खोलने के साथ ही खासतौर से शहर के रातानाडा क्षेत्र में हुक्का बार वापस चलने लगे हैं. इसके अलावा शहर के बाहरी इलाकों के होटलों में भी हुक्का बार चलने की सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती हैं. इसके आधार पर हर माह कार्रवाई होती है.