जोधपुर. पुलिस ने राजू फौजी के ड्राइवर साथी हिस्ट्रीशीर प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. जोधपुर पुलिस के तीन थानों ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत बुधवार अल सुबह प्रकाश को पकड़ा है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसका कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद उसे भीलवाड़ा पुलिस को सौंप दिया उसे पुलिस भीलवाड़ा लेकर चली गई.
बुधवार शाम को कमिश्नरेट क्षेत्र में पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस इसका खुलासा करेगी. पुलिस प्रकाश के मारफ्त् राजू फौजी को गिरफ्तार करने के प्रयास में है. आज सुबह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बासनी सहित तीन थानों की पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्या मामला: तस्करों से सांठगांठ रखने वाले 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
पढ़ें : सोशल मीडिया पर भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्या के आरोपी की फोटो Viral
उल्लेखनीय है कि तस्कर राजू फौजी और उसके साथियों ने इस वर्ष अप्रैल में भीलवाड़ा के कोटड़ी थाने के कांस्टेबल ओंकार रायका और रायला के कांस्टेबल पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से राजू व उसके साथी फरार हैं. राजू पर पुलिस ने इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है.
हाल ही में जोधपुर पुलिस ने राजू फौजी द्वारा शहर के बदमाशों को मारने के लिए एक गैंग से सुपारी ली थी, लेकिन एन वक्त पर उसने सुपारी की राशि वापस लौटा दी. लेकिन जोधपुर व भीलवाड़ा पुलिस इस मामले में राजू फौजी को सुपारी की राशि उपलब्ध करवाने वाले व साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से पुलिस लगातार उस पर दबाव बना रही है.
यह था मामला...
10 अप्रैल की देर रात कोटड़ी पुलिस श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी. रात करीब 11 बजे चार वाहन तेज गति से आए. पुलिस ने इन वाहनों को रोकने की कोशिश की, तो सबसे आगे चल रही गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और एक गोली कांस्टेबल ओंकार के सीने में लगी. उन्हें कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ें : शराबी पति से परेशान होकर फंदे से झूली महिला, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी तरफ रात 2.30 बजे रायला इलाके में दूसरी वारदात हुई. यहां भी पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है. इसी दौरान तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो आई, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. तस्करों ने यहां भी पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें कांस्टेबल पवन चौधरी को एक गोली लग गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.