जोधपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के सभी विभागों में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा आदेश निकालकर सभी विभागों में 2 मिनट का मौन रखने के निर्देश दिए थे, जिसकी पालना में विश्वविद्यालय के सभी विभागों में 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.
कुलपति के आदेशों की पालना करते हुए जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले नया परिसर कैंपस में भी 2 मिनिट मौन रखा गया, जहां पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर एस के मीणा के निर्देशन में सभी शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रोफेसर एसके मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर वर्तमान समय में युवा अपने भविष्य के बारे में निर्णय ले सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में युवा महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल भी कर सकता है. पत्रकारिता विभाग में मौन के दौरान पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके मीणा प्रोफेसर कुलदीप मीणा प्रोफेसर डीके व्यास सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे.