जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की ओर से रेडियो के माध्यम से बालकों में विधिक चेतना के प्रसार के लिए 'बालवाणी' के नाम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. जिसमें बाल विशेषज्ञों की ओर से बालकों में मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को उनके विधिक अधिकारों व शोषण व अपराधों के विरुद्ध उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी जाएगी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि 3 जून से रोजाना शाम 5 बजे से 6 बजे तक जिले के आकाशवाणी केंद्र पर बच्चों के साथ बच्चों की बात कार्यक्रम के तहत 'बालवाणी' का प्रसारण किया जाएगा. बालवाणी का प्रसारण जोधपुर के एफएम चैनल 102.1 पर होगा.
पढ़ें- शादी से जीविका चलाने वालों का धंधा ठप, वेडिंग कार्ड और प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय को करोड़ों का नुकसान
आकाशवाणी के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास एवं उनमें विधिक जागृति लाने हेतु बाल विशेषज्ञों की ओर से बालकों में मनोरंजन के साथ बच्चों को उनके विधिक अधिकारों, शोषण और अपराधों के विरुद्ध उठाए जाने वाले कदमों, बाल विवाह, मृत्युभोज, नशामुक्ति, दहेज प्रतिषेध, निशुल्क विधिक सहायता इत्यादि एवं अन्य ज्ञानवर्धक विषयों की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही इसका संचालन बच्चों की ओर से किया जाएगा.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर महानगर क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और बच्चों के अभिभावकों से अपील है कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से बालकों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए उत्साहित कर उनका मार्गदर्शन करें, जिससे प्रत्येक बालक-बालिका अपना कौशल 'बालवाणी' के माध्यम से प्रस्तुत कर सके.