जोधपुर. जिला यातायात पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पहले भी जिले में कई बार अलग-अलग समय में अभियान चलाए गए और जोधपुर शहर के नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है.
इसी क्रम में जोधपुर की यातायात पुलिस ने एक और अभियान की शुरुआत की है, जिसमें ट्रैफिक सिग्नल पर सभी वाहनों को जेब्रा लाइन से पहले वाहन रोकने के लिए बताया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा जोधपुर शहर की जनता को जोधपुर शहर के अलग-अलग चौराहों पर लगे सिग्नल के अनुसार गाड़ी चलाना और चौराहों पर जेब्रा लाइन से पहले गाड़ी को रोकने के लिए यातायात पुलिस आम जनता को जागरूक करती हुई दिखाई दे रही है.
पढ़ें- जालोर: एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
एसीपी यातायात पश्चिम चैन सिंह महेचा ने बताया कि जोधपुर शहर की यातायात पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करने हेतु पहले भी कई बार अभियान चलाए गए हैं और एक बार फिर शहर में गाड़ी चलाने वाले लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर जेब्रा लाइन से पहले गाड़ी रोकने हेतु जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जोधपुर की जनता यातायात नियमों को लेकर जागरूक तो हुई है. लेकिन, अभी भी पूर्णतया जागरूक होना बाकी है. जिसके चलते यह अभियान चलाया जा रहा है. जोधपुर के प्रमुख चौराहों पर खड़े यातायात पुलिस और होमगार्ड के जवानों द्वारा भी ट्रैफिक सिग्नल पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को जयपुर लाइन से पहले गाड़ी रोकने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें : सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
एसीपी ने बताया कि हर प्रमुख चौराहे पर सिग्नल के पास जेब्रा लाइन बनी हुई है. लेकिन, आम जनता उसका ध्यान नहीं देती और जेब्रा लाइन क्रॉस करके चौराहों पर गाड़ी रोक दी जाती है, जिससे यातायात व्यवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आम जनता को अभी भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक होने की जरूरत है, जनता जब तक यातायात नियमों की पालना नहीं करेगी तब तक शहर में यातायात की व्यवस्था नहीं सुधरेगी.
चालान काटना उद्देश्य नहीं, सिर्फ जागरूक करना है मकसद
एसीपी ने कहा कि आम नागरिकों पर आर्थिक दंड देकर पैनल्टी वसूल करना या चालान करना ही यातायात पुलिस का उद्देश्य नहीं है, बल्कि नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पहले भी होती रही है और आगे भी करते रहेंगे.
यातायात पुलिस आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे अभियान चलाती है. पुलिस जाब्ते में कमी होने के चलते शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा दूसरी जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जा सकता है लेकिन, हम आम जनता को यातायात नियमों के प्रति शिक्षित कर रहे हैं और यातायात नियमों की पालना करना उनकी आदत में डालना चाहते हैं.