ETV Bharat / city

प्रकृति की गोद में रहकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैंं: डॉ. हर्ष - जोधपुर में प्रकृति अध्ययन शिविर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर में प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. श्याम लाल हर्ष ने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार है. हम प्रकृति की गोद में रहकर अधिक समय तक स्वस्थ रहकर लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur news
प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:35 AM IST

जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में मंगलवार को नेशनल ग्रीन को योजना के अंतर्गत संचालित प्रगति अध्ययन शिविर और चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तृतीय सौपान स्काउट गाइड एंड निपुण रोवर जांच शिविर का आयोजन किया गया. वहीं इस अवसर पर कहा गया कि प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार है, हम प्रकृति की गोद में रहकर अधिक समय तक स्वस्थ रहकर लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही कहा गया कि प्रकृति हमें शुद्ध वायु और जीवन के मुख्य घटक प्रदान करती है, इसमें रहकर हम अपना स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.

बता दें कि यह उदगार राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में मंगलवार को नेशनल ग्रीन को योजना अंतर्गत संचालित प्रकृति अध्ययन शिविर और चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तृतीय सोपान स्काउट गाइड और निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर के दौरान डॉ. श्याम लाल हर्ष ने ये बात संबोधित करते हुए कहा.

वहीं उन्होंने कहा कि अपने की तैयार मॉड्यूल रूप में प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयाम प्रदर्शित किए और किस प्रकार से हम घर पर अपनी बालकनी में सब्जियां उगाने के तरीके सिख सकते हैं जैसे प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार जैसे गेहूं के जवारे उगाना, मटको में खाद और मिट्टी भरकर सब्जियां उगाना, सब्जियां के खोड्डे तैयार करना और विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021 : सीएम गहलोत आज पहली बार पेश करेंगे पेपरलेस बजट...इन सेक्टरों पर रह सकती है खास मेहरबानी

इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट छतर सिंह पिड़ीयार, सी.ओ. गाइड सुयश लोढा, सहायक लीडर ट्रेनर झूमर लाल वैष्णव, चौपासनी विद्यालय के ग्रुप लीडर सवाई सिंह भाटी, महेंद्र सिंह बारा, महेंद्र सिंह उदावत, छतर सिंह, गाइड यूनिट लीडर ममता नाथावत, संतोष राठौड़, नीतू सिंह देवड़ा, सहित स्काउट गाइड और रोवर रेंजर अवसर पर उपस्थित रहे. वहीं जांच शिविर के दौरान निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार समस्त विषयों की जांच का आयोजन किया गया, जिसमें नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेवा कार्य, प्राथमिक सहायता, गांठ कला पायनियरिंग हाइक और विभिन्न प्रकार की तकनीकी विषयों से संबंधित जांच की गई.

जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में मंगलवार को नेशनल ग्रीन को योजना के अंतर्गत संचालित प्रगति अध्ययन शिविर और चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तृतीय सौपान स्काउट गाइड एंड निपुण रोवर जांच शिविर का आयोजन किया गया. वहीं इस अवसर पर कहा गया कि प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार है, हम प्रकृति की गोद में रहकर अधिक समय तक स्वस्थ रहकर लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही कहा गया कि प्रकृति हमें शुद्ध वायु और जीवन के मुख्य घटक प्रदान करती है, इसमें रहकर हम अपना स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.

बता दें कि यह उदगार राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में मंगलवार को नेशनल ग्रीन को योजना अंतर्गत संचालित प्रकृति अध्ययन शिविर और चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तृतीय सोपान स्काउट गाइड और निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर के दौरान डॉ. श्याम लाल हर्ष ने ये बात संबोधित करते हुए कहा.

वहीं उन्होंने कहा कि अपने की तैयार मॉड्यूल रूप में प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयाम प्रदर्शित किए और किस प्रकार से हम घर पर अपनी बालकनी में सब्जियां उगाने के तरीके सिख सकते हैं जैसे प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार जैसे गेहूं के जवारे उगाना, मटको में खाद और मिट्टी भरकर सब्जियां उगाना, सब्जियां के खोड्डे तैयार करना और विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021 : सीएम गहलोत आज पहली बार पेश करेंगे पेपरलेस बजट...इन सेक्टरों पर रह सकती है खास मेहरबानी

इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट छतर सिंह पिड़ीयार, सी.ओ. गाइड सुयश लोढा, सहायक लीडर ट्रेनर झूमर लाल वैष्णव, चौपासनी विद्यालय के ग्रुप लीडर सवाई सिंह भाटी, महेंद्र सिंह बारा, महेंद्र सिंह उदावत, छतर सिंह, गाइड यूनिट लीडर ममता नाथावत, संतोष राठौड़, नीतू सिंह देवड़ा, सहित स्काउट गाइड और रोवर रेंजर अवसर पर उपस्थित रहे. वहीं जांच शिविर के दौरान निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार समस्त विषयों की जांच का आयोजन किया गया, जिसमें नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेवा कार्य, प्राथमिक सहायता, गांठ कला पायनियरिंग हाइक और विभिन्न प्रकार की तकनीकी विषयों से संबंधित जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.