ETV Bharat / city

जोधपुर जेल से आसाराम का ऑडियो वायरल, होली और कोरोना वायरस को लेकर भक्तों के लिए दिया संदेश - Asaram message for seekers on Holi

जोधपुर जेल में बंद आसाराम का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आसाराम अपने साधकों को होली पर संदेश देते सुने जा रहे हैं. उन्होंने ऑडियो में होली पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने के लिए कहा है. इसके अलावा वो रंगों के आधार पर बीमारी भी बताते हैं. साथ में यह भी कहते हैं कि यह वायरस जो फैल रहा है उससे हमारे साधक बच जाएंगे, क्योंकि वह मांस नहीं खाते हैं.

जोधपुर जेल से आसाराम का ऑडियो वायरल, Audio of Asaram from Jodhpur jail goes viral
जोधपुर जेल से आसाराम का ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:55 AM IST

जोधपुर. नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने अपने साधकों के लिए होली पर संदेश भेजा है. यह संदेश जोधपुर जेल से ऑडियो के मार्फत बाहर आया है. जिसमें आसाराम ने कहा है कि मैं जोधपुर से बोल रहा हूं. आने वाले अपने सभी सत्संग की जानकारी देते हुए आसाराम कहते हैं कि होली पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें.

जोधपुर जेल से आसाराम का ऑडियो वायरल

आसाराम ने अपने संदेश में कहा कि पलाश के फूलों से होली खेलें, इसमें 140 बीमारियों को खत्म करने के गुण होते हैं. केमिकल से बने रंगों से होली खेलोगे तो नुकसान देगा. आसाराम बाद में रंगों के आधार पर बीमारी भी बताते हैं. साथ में यह भी कहते हैं कि यह वायरस जो फैल रहा है उससे हमारे साधक बच जाएंगे, क्योंकि वह मांस नहीं खाते हैं.

पढ़ें- अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख

जानवरों का मांस खाने वालों को यह वायरस पकड़ लेता है, हमारे साधक तुलसी का सेवन करते हैं. पलाश के फूलों से होली खेलते हैं. करीब 4 मिनट 57 सेकंड का यह ऑडियो आसाराम का है, जो वायरल हो रहा है. जिस पर लिखा गया है कि रोगों से बचने के लिए आसाराम बापू का उपाय. हालांकि, पूरे ऑडियो में आसाराम ने कहीं भी कोरोना शब्द इस्तेमाल नहीं किया है. सिर्फ दो जगह वायरस जरूर बोलते सुने जा सकते हैं.

आसाराम के इस तरह के कई ऑडियो जोधपुर जेल से समय-समय पर आते रहते हैं. आसाराम नियमित तरीके से जेल मैन्युअल से फोन पर बात करते हैं. जिसमें वे प्रवचन देते हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके अधिकृत सोशल मीडिया पर भी जारी की जाती है.

जोधपुर. नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने अपने साधकों के लिए होली पर संदेश भेजा है. यह संदेश जोधपुर जेल से ऑडियो के मार्फत बाहर आया है. जिसमें आसाराम ने कहा है कि मैं जोधपुर से बोल रहा हूं. आने वाले अपने सभी सत्संग की जानकारी देते हुए आसाराम कहते हैं कि होली पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें.

जोधपुर जेल से आसाराम का ऑडियो वायरल

आसाराम ने अपने संदेश में कहा कि पलाश के फूलों से होली खेलें, इसमें 140 बीमारियों को खत्म करने के गुण होते हैं. केमिकल से बने रंगों से होली खेलोगे तो नुकसान देगा. आसाराम बाद में रंगों के आधार पर बीमारी भी बताते हैं. साथ में यह भी कहते हैं कि यह वायरस जो फैल रहा है उससे हमारे साधक बच जाएंगे, क्योंकि वह मांस नहीं खाते हैं.

पढ़ें- अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख

जानवरों का मांस खाने वालों को यह वायरस पकड़ लेता है, हमारे साधक तुलसी का सेवन करते हैं. पलाश के फूलों से होली खेलते हैं. करीब 4 मिनट 57 सेकंड का यह ऑडियो आसाराम का है, जो वायरल हो रहा है. जिस पर लिखा गया है कि रोगों से बचने के लिए आसाराम बापू का उपाय. हालांकि, पूरे ऑडियो में आसाराम ने कहीं भी कोरोना शब्द इस्तेमाल नहीं किया है. सिर्फ दो जगह वायरस जरूर बोलते सुने जा सकते हैं.

आसाराम के इस तरह के कई ऑडियो जोधपुर जेल से समय-समय पर आते रहते हैं. आसाराम नियमित तरीके से जेल मैन्युअल से फोन पर बात करते हैं. जिसमें वे प्रवचन देते हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके अधिकृत सोशल मीडिया पर भी जारी की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.