जोधपुर. नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने अपने साधकों के लिए होली पर संदेश भेजा है. यह संदेश जोधपुर जेल से ऑडियो के मार्फत बाहर आया है. जिसमें आसाराम ने कहा है कि मैं जोधपुर से बोल रहा हूं. आने वाले अपने सभी सत्संग की जानकारी देते हुए आसाराम कहते हैं कि होली पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें.
आसाराम ने अपने संदेश में कहा कि पलाश के फूलों से होली खेलें, इसमें 140 बीमारियों को खत्म करने के गुण होते हैं. केमिकल से बने रंगों से होली खेलोगे तो नुकसान देगा. आसाराम बाद में रंगों के आधार पर बीमारी भी बताते हैं. साथ में यह भी कहते हैं कि यह वायरस जो फैल रहा है उससे हमारे साधक बच जाएंगे, क्योंकि वह मांस नहीं खाते हैं.
पढ़ें- अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख
जानवरों का मांस खाने वालों को यह वायरस पकड़ लेता है, हमारे साधक तुलसी का सेवन करते हैं. पलाश के फूलों से होली खेलते हैं. करीब 4 मिनट 57 सेकंड का यह ऑडियो आसाराम का है, जो वायरल हो रहा है. जिस पर लिखा गया है कि रोगों से बचने के लिए आसाराम बापू का उपाय. हालांकि, पूरे ऑडियो में आसाराम ने कहीं भी कोरोना शब्द इस्तेमाल नहीं किया है. सिर्फ दो जगह वायरस जरूर बोलते सुने जा सकते हैं.
आसाराम के इस तरह के कई ऑडियो जोधपुर जेल से समय-समय पर आते रहते हैं. आसाराम नियमित तरीके से जेल मैन्युअल से फोन पर बात करते हैं. जिसमें वे प्रवचन देते हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके अधिकृत सोशल मीडिया पर भी जारी की जाती है.