जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को शनिवार को नियमित जांच के लिए जोधपुर एम्स ले जाया गया. जिसके बाद उसे एम्स के जनरल आईसीयू में भर्ती किया गया है. आसाराम की स्वास्थ्य जांच में लीवर में एंजाइम बढ़ा हुआ मिला है. इसके अलावा यूरिन इंफेक्शन भी बढ़ा हुआ मिला. जिसके चलते पिछले 5 दिनों से आसाराम को बुखार हो रखा था.
एम्स के डॉक्टरों ने जनरल आईसीयू में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया है. जहां अभी आसाराम के और टेस्ट भी होंगे. अगले 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. आसाराम के शनिवार सुबह 11 बजे जेल से बाहर निकलने से पहले ही उसके समर्थकों को इसकी सूचना मिल गई. जिसके चलते एम्स परिसर आसपास में बड़ी संख्या में आसाराम के साधक और भक्त एकत्र हो गए. जिन्हें नियंत्रण करने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें. जेल में आसाराम: फोटो हुई वायरल, साधक सेवा दल ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें और लिखा...
आसाराम को एम्स की ओपीडी में ले जाया गया है, जहां उसकी यूरोलॉजी और अन्य विभाग से जुड़ी जांचें की गई. जांच में यूरिन में इंफेक्शन की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर ने भर्ती करने का निर्णय लिया क्योंकि संक्रमण के चलते आसाराम पिछले कई दिनों से बुखार से भी पीड़ित है. दीवाली के बाद आसाराम के एम्स लाए जाने से उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष में एकत्र हो गए. सी ब्लॉक के बाहर कई महिलाएं जबरदस्ती बैठ गई. जिन्हें हटाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. गौरतलब है कि आसाराम को यूरिन इंफेक्शन सहित कई अन्य परेशानियां हैं. जिनका इलाज जोधपुर एम्स में चल रहा है. जिसके चलते उसे महीने में एक या दो बार नियमित जांच के लिए लाया जाता रहा है.