जोधपुर. सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात एमडीएम अस्पताल में भर्ती हुए आसाराम की रात आसानी से गुजर गई. आसाराम रात को एक दो बार वार्ड में जरूर चहलकदमी करता नजर आया. लेकिन वार्ड के बाहर पुलिस को पूरी रात जागना पड़ा और सुबह तो पुलिस का बड़ा जाब्ता अस्पताल में तैनात किया गया.
आसाराम के भक्त रात को ही अस्पताल के चारों तरफ एकत्रित होने लगे कुछ महिलाओं को तो पुलिस को भगाना भी पड़ा. दूसरी तरफ आसाराम के भक्त इस बात को लेकर परेशान थे कि बापू ने आज सुबह नाश्ते में क्या लिया, उनका कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर आसाराम को जेल के बजाय घर से आया हुआ खाना ही दिया जाता है.
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 10 लाख का सोना
लेकिन भक्तों को पुलिस ने कुछ देने के लिए प्रवेश नहीं दिया. जोधपुर पुलिस के एसीपी नूर मोहम्मद का कहना है कि बीमारी के चलते भर्ती करवाया गया है. सुरक्षा के तहत पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं आसाराम की सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं ऐसे में अब आसाराम का ज्यादा देर तक अस्पताल में टिके रहना भी संभव नहीं है. हालांकि अंतिम अंतिम निर्णय कार्डियोलॉजिस्ट करेंगे आसाराम चाहता है कि उसकी एंजियोग्राफी हो जाए जिसके चलते उसे कुछ दिन यहां रहना नसीब हो.