जोधपुर. यौन शोषण के आरोप में प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार को एम्स लाया गया. एम्स सुरक्षा व्यवस्था से जुडे़ लोगों को इसकी पहले सूचना नहीं दी गई. इसके चलते आसाराम के यहां पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भक्त एम्स परिसर में पहुंच गए. जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आसाराम के कुछ टेस्ट होने है इसलिए उसे सीधे पांचवीं मंजिल ले जाया गया है. संभवत दोपहर तक उसे वापस जेल ले जाएंगे. कई दिनों के अंतराल के बाद सामान्य ओपीडी सुविधा शुरू होने से एम्स में सोमवार को मरीजों की लंबी कतारे दिखीं. सुबह सात बजे से ही कतारे लगनी शुरू हो गई. एक साथ एक हजार से अधिक मरीजों की कतार लगने से यहां भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत हुई. धक्का मुक्की में कांच तक फूट गए. दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें भी आई. मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा.
गौरतलब है कि आसाराम को गत 16 अगस्त को जांच के लिए एम्स लाया गया था. उसे मूत्र रोग से जुड़ी परेशानी होने की वजह से यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं. उसके संक्रमण का उपचार शुरू किया गया था. जिसके बाद उसे फॉलोअप चेकअप के लिए वापस लाया गया है, लेकिन आसाराम अभी आयुर्वेद उपचार को तरजीह देता है. जिसके चलते डॉक्टरों को उसे उपचार देने के लिए काफी समझाना पड़ता है.