जोधपुर. पश्चिमी सीमा पर तैनात बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को जोधपुर में भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 12 कोर जोधपुर पी एस मिन्हान्स ने अपने अधिकारियों के साथ बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय के महा निरीक्षक पंकज गुमर व बीएसएफ के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ें: स्पेशलः कभी बाघ विहीन हो गया था सरिस्का...अब 23 बाघों की दहाड़ पर्यटकों को कर रही रोमांचित
बीएसएफ के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में पश्चिमी सीमा के हालातों पर विस्तृत चर्चा हुई. खासतौर से पिछले दिनों में इस सीमा पर घुसपैठ की कोशिश भी गंगानगर पंजाब सेक्टर में सामने आई है. पिछले दिनों बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था. ऐसे में सेना और बीएसएफ दोनों का समन्वय किस तरह बना रहे, इसको लेकर दोनों संगठन के अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा कर जानकारियां साझा की है.
बता दें कि जनरल पीएस मिन्हान्स ने हाल में 12 कोर जोधपुर का कार्यभार संभाला है. उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ भविष्य में सीमा सुरक्षा को लेकर होने वाली व्यवस्थाओं व परिवर्तन पर भी चर्चा की. गौरतलब है कि शांति काल में सीमा की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ के पास होता है. वहां सेना की तैनाती नहीं होती है, लेकिन सेना पूरी नजर बनाए रखती है. पिछले लंबे समय से कश्मीर में आतंकवाद को मुंह की खानी पड़ी रही है. ऐसे में पाक समर्थित घुसपैठिए पंजाब से लेकर राजस्थान से लगती सीमा पर सक्रिय हो रहे है. ऐसे में सेना भी सतर्क है.