ETV Bharat / city

जोधपुर में बेटी से नाराज पिता बिजली के टावर पर चढ़ा...जाने क्या है वजह

बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज पिता जोधपुर में शनिवार को बिजली के टावर पर चढ़ गया. पिता ने मांग की कि जब तक उसकी बेटी को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह नीचे नहीं उतरेगा.

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:12 PM IST

बिजली के टावर पर चढ़ा पिता
बिजली के टावर पर चढ़ा पिता

जोधपुर. बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज पिता शनिवार सुबह बिजली के टावर पर (Angry father climb a top tower) चढ़ गया. माता का थान थाना क्षेत्र में वृद्ध पिता के टावर पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड व हाईड्रोक्रेन मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत और समझाइश कर वृद्ध को टावर से उतारा गया. फिलहाल उसे माता का थान थाने में रखा गया है.

थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब वह टावर पर चढ़ा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसकी बेटी ने भाग कर शादी (father angry on daughter love marriage) की है. लड़के को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन बेटी को ​अभी तक नहीं किया है. जब तक उसे भी गिरफ्तार नहीं करते वह नीचे नहीं उतरेगा. थाने के नजदीक यह टावर होने से लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें. Jodhpur news: बनाड़ में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

थानाधिकारी ने बताया कि माता का थाना क्षेत्र के व्यक्ति की नाबालिग पुत्री कुछ समय पहले घर से एक युवक के साथ चली गई थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दस्तयाब कर लिया और युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. युवक जमानत पर लौटा तो दो माह पहले किशोरी फिर उसके साथ चली गई. गत 15 सितंबर को वह बालिग हुई तो उसने युवक से शादी कर ली. साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा आदेश प्राप्त कर लिया.

थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे दस्तयाब किया तो उसने बताया कि वह गर्भवती है. स्वास्थ्य जांच में पांच माह के गर्भ की पुष्टि हुई. जब वह गर्भवती हुई तो उस समय वह नाबालिग थी. इसके चलते युवक दिनेश को पुलिस ने हाल ही में पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. अब उसका पिता बेटी की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहा है. इसके चलते आज वह टॉवर पर चढ़ गया था. उसकी बेटी फिलहाल अपने ससुराल में है. बुजुर्ग पिता को समझाकर थाने लाया गया है.

जोधपुर. बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज पिता शनिवार सुबह बिजली के टावर पर (Angry father climb a top tower) चढ़ गया. माता का थान थाना क्षेत्र में वृद्ध पिता के टावर पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड व हाईड्रोक्रेन मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत और समझाइश कर वृद्ध को टावर से उतारा गया. फिलहाल उसे माता का थान थाने में रखा गया है.

थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब वह टावर पर चढ़ा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसकी बेटी ने भाग कर शादी (father angry on daughter love marriage) की है. लड़के को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन बेटी को ​अभी तक नहीं किया है. जब तक उसे भी गिरफ्तार नहीं करते वह नीचे नहीं उतरेगा. थाने के नजदीक यह टावर होने से लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें. Jodhpur news: बनाड़ में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

थानाधिकारी ने बताया कि माता का थाना क्षेत्र के व्यक्ति की नाबालिग पुत्री कुछ समय पहले घर से एक युवक के साथ चली गई थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दस्तयाब कर लिया और युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. युवक जमानत पर लौटा तो दो माह पहले किशोरी फिर उसके साथ चली गई. गत 15 सितंबर को वह बालिग हुई तो उसने युवक से शादी कर ली. साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा आदेश प्राप्त कर लिया.

थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे दस्तयाब किया तो उसने बताया कि वह गर्भवती है. स्वास्थ्य जांच में पांच माह के गर्भ की पुष्टि हुई. जब वह गर्भवती हुई तो उस समय वह नाबालिग थी. इसके चलते युवक दिनेश को पुलिस ने हाल ही में पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. अब उसका पिता बेटी की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहा है. इसके चलते आज वह टॉवर पर चढ़ गया था. उसकी बेटी फिलहाल अपने ससुराल में है. बुजुर्ग पिता को समझाकर थाने लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.