जोधपुर. रावण का चबूतरा मैदान के चबूतरे पर पर होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग के आयोजन को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है (Amit shah in Jodhpur). आगामी 8, 9 व 10 सितम्बर को तीन दिवसीय भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक व संभाग बूथ सम्पर्क महा अधिवेशन होगा. शाह 10 सितंबर को पहुंचेंगे. इस अधिवेशन में 20,000 से ज्यादा बूथ प्रमुख आने वाले हैं. इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है डोम लगाए जा रहे हैं लेकिन इस बीच सोमवार को इस आयोजन से ठीक पहले 7 सितंबर को होने वाली भजन संध्या की अनुमति के चलते भाजपा नेता सांसत में पड़ गए हैं.
मंगलवार को इस मसले को लेकर यहां सात सितंबर को होनी वाली भक्ति संध्या के आयोजकों की नगर निगम में अधिकारियों और भाजपाइयों के साथ पहले दौर की बैठक हुई. लेकिन उसमें समाधान नहीं निकला. आयोजक खुले में भजन संध्या करने पर अड़े रहे. बैठक में भाजपा के पदाधिकारी महेंद्र मेघवाल व राजेंद्र पालीवाल पूरी सुविधाओं के साथ भजन संध्या करने का सुझाव दिया लेकिन आयोजकों ने फिलहाल इसको लेकर मना कर दिया है. अब अगले दौर की वार्ता में ही हल निकलने की उम्मीद है.
हनुमान एंगल: भक्ति संध्या का आयेाजन गणपति महोत्सव समिति करवा रही है. इस समिति में बेनिवाल के समर्थक संपत पूनिया भी हैं. यहां होने वाली संध्या के मुख्य अतिथि के रूप में नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल को आमंत्रित किया है. इसका पोस्टर विमोचन भी करवाया गया. अब अमित शाह की सभा की तैयारियों में आए व्यवधान को दूर करने के लिए भाजपा के नेता हनुमान बेनिवाल को मनाने में लगे हैं. नागौर के अलावा प्रदेश के नेता भी उनसे संपर्क कर रहे हैं. इसी तरह से महापौर सहित स्थानीय नेताओं ने रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग से संपर्क किया. गर्ग को बेनिवाल ने नागौर बुलाया है.
काम पर ब्रेक: इससे पहले मोर्चे की बैठक को लेकर पूरे मैदान पर डोम लगाने का काम चलता रहा. इस बीच सोमवार को भजन संध्या के आयोजक शाम को मैदान में पहुंचे तो वहां लग रहे टेंट को लेकर आपत्ति जताई. आयोजकों ने बताया कि हमारे पास नगर निगम और जोधपुर पुलिस की अनुमति है (Amit shah Jodhpur Program). उसके दस्तावेज भी दिखाए जिसके बाद बीजेपी के नेता एक दूसरे का मुंह ताकने लगे. जानकारी मिलते ही महापौर वनिता सेठ भी पहुंचीं. उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि वह यहां लगने वाले डोम में अपने भजन संध्या का आयोजन कर लें लेकिन आयोजकों ने इसको लेकर इनकार कर दिया.
पढ़ें-सीएम गहलोत को उनके गृह जिले में घेरेंगे अमित शाह, ओबीसी एजेंडे पर तेज होगा काम
आयोजकों की मनाही के बाद से भाजपा नेता परेशान हैं और विवाद का हल तलाशने में लगे हैं. भजन संध्या के आयोजन से जुड़े आरएलपी के संपत पूनिया ने बताया कि हमने पहले ही अनुमति ले रखी थी इस भजन संध्या में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हैं. हमने निगम से कहा की वे मैदान खाली करवाए.अब भाजपाई बेनीवाल से संपर्क कर हल निकालने का प्रयास करने में जुटे हैं. भजन संध्या आयोजन से जुड़े लोग सोमवार रात को भी इसी मैदान पर रुके हुए हैं.
भाजपा का निगम: आयोजन स्थल नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में आता है जिसकी महापौर भाजपा की वनिता सेठ हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह के कार्यक्रम की अनुमति के लिए 8,9 और 10 सितंबर के लिए निगम से अनुमति जारी की गई है लेकिन यहां पर डोम लगाने के लिए 4 सितंबर से ही काम शुरू हो गया .इस बीच सोमवार शाम को भजन संध्या के आयोजक ने मौके पर पहुंचकर सब को परेशानी में डाल दिया.