जोधपुर. शहर की कायलाना झील में रविवार शाम को वायुसेना के सार्जेंट की नहाने के दौरान डूबने (Air Force sergeant die) से मौत हो गई. सार्जेंट का शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी मिलने पर वायुसेना के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.
राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि आज शाम को वायुसेना के जवान पार्टी कर रहे थे. इस दौरान वे नहाने के लिए कायलाना झील में उतरे थे. इस दौरान सार्जेंट दीपक वोहरा भी नहाने के लिए झील में उतरे थे. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में समा (Air Force sergeant drown in Kaylana lake) गए. शोर-शराबे पर स्थानीय गोताखोर जितेंद्र मालवीय और अशोक मालवीय को बुलाया गया. काफी देर तक प्रयास करने के बाद रात में करीब आठ बजे सार्जेंट दीपक वोहरा को बाहर निकाला गया.
पढ़ें. भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 बाड़मेर में क्रैश...दोनों पायलट शहीद
मौके पर साथियों ने सीपीआर दिया और उसे तुरंत नजदीक ने निजी अस्पताल लेकर गए और वहां भी सीपीआर दिया गया. उसके बाद सार्जेंट को एमडीएम अस्पताल के जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की सूचना पर वायु सेना के कई अधिकारी भी एमडीएम अस्पताल पहुंचे थे.