ETV Bharat / city

तालिबान के मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को एक होना पडे़गा : एमएस बिट्टा - अफ्गानिस्तान में तालिबान

ऑल इंडिया एंटी टेरिज्म फ्रंट (एआईएटीएफ) के चेयरमैन एमएस ब‍िट्टा जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि तालिबान से लड़ने के लिए सारी राजनीतिक पार्टियों को एक होना पड़ेगा.

AIATF Chairman MS Bitta, एआईएटीएफ के अध्यक्ष एमएस बिट्टा
एमएस बिट्टा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:31 PM IST

जोधपुर. ऑल इंडिया एंटी टेरिज्म फ्रंट (एआईएटीएफ) के चेयरमैन एमएस ब‍िट्टा ने आतंकवाद और तालिबान पर अपना बयान दिया. बिट्टा ने कहा कि पहले हम कहानी सुना करते थे कि अफगानी किस तरह से लोगों पर अत्याचार करते ​थे, कैसे उन्होंने हमारी धार्मिक आस्थाओं को पुरातन समय में चोट पहुंचाई, लेकिन अब अफगानिस्तान में तालीबान राज आने से यह अहसास हो रहा है कि वह सारी कहानियां सच थी. ऐसे समय में भारत में सभी राजनीतिक पार्टियों को तालिबान और आंतकवाद के मुदृे पर एक होने की जरूरत है.

एआईएटीएफ के चेयरमैन एमएस ब‍िट्टा

उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से पूरे देश में तिरंगा ही नजर आता है. किसी तालिबानी की हिम्मत नहीं होगी कि वह जम्मू कश्मीर की ओर आंख उठाकर देखे ले, लेकिन हमे सजग रहना होगा. ऐसे में सवाल उन लोगों पर उठता है जो 370 हटाने पर सवाल उठा रहे थे.

पढ़ेंः विधानसभा में गडकरी : अनाज पैदा करने वाला किसान ईंधन भी बना सकता है...केंद्र सरकार ला रही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी

सोमवार को अपनी निजी यात्रा पर जोधपुर आए एआईटीएफ के चैयरमैन एमएस बिट्टा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं लेकिन जो हमे छेड़ता है हम उसे छोड़ते भी नहीं. वे अभी तक तालिबान पर नहीं बोले, मैं कहता हूं बोलना भी नहीं चाहिए. उनका मुल्क है वे जाने हमें रोज-रोज बात नहीं करनी चाहिए तालिबान की, लेकिन हमारी ओर आंख उठाकर देखे तो हमें तैयार रहना होगा.

हमें एक होना जरूरी है

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के आगे घुटने टेक चुका है. भारत ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई क्या कर लिया पाकिस्तान ने? देश हित में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मातृ भूमि की सेवा के लिए सेना में आना चाहिए.

जोधपुर. ऑल इंडिया एंटी टेरिज्म फ्रंट (एआईएटीएफ) के चेयरमैन एमएस ब‍िट्टा ने आतंकवाद और तालिबान पर अपना बयान दिया. बिट्टा ने कहा कि पहले हम कहानी सुना करते थे कि अफगानी किस तरह से लोगों पर अत्याचार करते ​थे, कैसे उन्होंने हमारी धार्मिक आस्थाओं को पुरातन समय में चोट पहुंचाई, लेकिन अब अफगानिस्तान में तालीबान राज आने से यह अहसास हो रहा है कि वह सारी कहानियां सच थी. ऐसे समय में भारत में सभी राजनीतिक पार्टियों को तालिबान और आंतकवाद के मुदृे पर एक होने की जरूरत है.

एआईएटीएफ के चेयरमैन एमएस ब‍िट्टा

उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से पूरे देश में तिरंगा ही नजर आता है. किसी तालिबानी की हिम्मत नहीं होगी कि वह जम्मू कश्मीर की ओर आंख उठाकर देखे ले, लेकिन हमे सजग रहना होगा. ऐसे में सवाल उन लोगों पर उठता है जो 370 हटाने पर सवाल उठा रहे थे.

पढ़ेंः विधानसभा में गडकरी : अनाज पैदा करने वाला किसान ईंधन भी बना सकता है...केंद्र सरकार ला रही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी

सोमवार को अपनी निजी यात्रा पर जोधपुर आए एआईटीएफ के चैयरमैन एमएस बिट्टा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं लेकिन जो हमे छेड़ता है हम उसे छोड़ते भी नहीं. वे अभी तक तालिबान पर नहीं बोले, मैं कहता हूं बोलना भी नहीं चाहिए. उनका मुल्क है वे जाने हमें रोज-रोज बात नहीं करनी चाहिए तालिबान की, लेकिन हमारी ओर आंख उठाकर देखे तो हमें तैयार रहना होगा.

हमें एक होना जरूरी है

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के आगे घुटने टेक चुका है. भारत ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई क्या कर लिया पाकिस्तान ने? देश हित में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मातृ भूमि की सेवा के लिए सेना में आना चाहिए.

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.