जोधपुर. जिले के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार दोपहर हंगामा देखने को मिला. अस्पताल में इलाज करवाने आए महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देखकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. साथ ही महिला की मौत होने के संबंध में जोधपुर के बासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.
बासनी थाना पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के पुत्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां के हाथ की हड्डी का ऑपरेशन 24 अगस्त को जोधपुर के बासनी में स्थित निजी अस्पताल में करवाया था.
पढ़ें- 26 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जानें पूरा माजरा
रिपोर्ट में पीड़ित के पुत्र ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद उसकी मां एकदम स्वस्थ थी, लेकिन 26 अगस्त को डॉक्टर की ओर से छुट्टी देने से पहले एक इंजेक्शन महिला को दिया गया. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद महिला 4 दिन तक आईसीयू में भर्ती रही, जहां रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया.
रविवार को महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके बाद मृतक महिला के पुत्र ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ बासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.