जोधपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जोधपुर स्थित स्थानीय निकाय के क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Assistant Accounts Officer arrested for taking bribe) है.
जानकारी के अनुसार जोधपुर नगर निगम के सफाई कर्मी की मृत्यु हो गई थी. उसकी पत्नी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में परिवार की अविवाहित बड़ी पुत्री को पेंशन दी जा सकती है. इसके लिए पुत्री की ओर से आवेदन किया गया. स्थानीय उपनिदेशक कार्यालय में आवेदन पर कार्रवाई को लेकर सहायक लेखाधिकारी दिनेश सोनी ने कई दिनों तक टाल मटोल किया. बाद में इसके लिए रिश्वत की मांग रखी. अंत में सात हजार रुपए में फाइल तैयार करके, फाइल को आगे मंजूरी के लिए भेजने पर सहमति हुई.
पढ़ें: ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
इसके लिए परिवादी से दो हजार रुपए पहले ले लिए गए. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की गई. एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर बुधवार को सत्यापन की कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाधिकारी दिनेश सोनी को पांच हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है.