जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि लेकर पायजामे की जेब में डालने के बाद तकनीकी सहायक को एसीबी की भनक लगी तो वह भागने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि बालेसर के तुलेसर पुरोहितान निवासी भैरूसिंह पुत्र मांगूसिंह ने शिकायत दी थी कि उनके घर का बिजली बिल जुलाई महीने में 20713 रुपए आया था. जबकि इतनी बिजली की खपत नहीं हुई थी. इस पर परिवादी ने आगोलाई स्थिति जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में गया.
पढ़ें- जालोर ACB की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर डिस्कॉम के SE और दलाल 28 हजार की रिश्वत राशि के साथ हिरासत में
यहां तकनीकी सहायक राकेश कुमार ने बिल की राशि रफादफा करवा कर नया मीटर लगाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग रखी. परिवादी की शिकायत ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सत्यापन किया तो राकेश कुमार ने 11 हजार रुपएमांगे.
इस पर बुधवार को परिवादी की ओर से 11 हजार रुपए दिए. इस राशि को तकनीकी सहायक ने अपने पायजामे की जेब में डाल लिया. लेकिन जब एसीबी को देखा तो राशि को फेंककर वहां से भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया.