जोधपुर. शहर में एक बार फिर से पिछले साल से ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है और आम जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं.
इसी के साथ अब पिछले साल की तरह लोगों ने भी सड़कों पर उतर कर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोधपुर शहर की अलग-अलग जगहों को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है.
पढ़ें- पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत का निधन, कबड्डी खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में रही है अहम भूमिका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की घुमटिया, वाहन, कुर्सियां इत्यादि को सैनिटाइज किया जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर एबीवीपी के छात्रों की ओर से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है जिससे संक्रमण ना फैले. देखा जाए तो वैश्विक महामारी को देखते हुए एक फिर बार फिर से लोग और छात्र अपना अपना योगदान देने के लिए सामने आ रहे हैं.