ETV Bharat / city

जोधपुर में ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी - जोधपुर में ठगी

जोधपुर के रातानाडा थाने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. किसी अज्ञात ने फोन कर अपना दोस्त बताया और फिर कुछ प्रक्रिया करवाकर 90 हजार रुपए ठग लिए.

crime in Jodhpur  Jodhpur latest news  ऑनलाइन 90 हजार ठगी  ठगी  जोधपुर में ठगी  जोधपुर न्यूज
ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:11 PM IST

जोधपुर. ओटीपी नम्बर लेकर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड में सेंध लगाने वाले शातिर ठग हर तरह के फंडे आजमाते रहते हैं, जिससे कोई न कोई उनके झांसे में आ जाए. शहर के रातानाडा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने ठगी करने के लिए झूठा मित्र होने का दावा किया और अपने किसी दोस्त के लिए मदद मांगी. किसी की मदद हो जाएगी, यही सोच रातानाडा थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल ने मदद की तो उनके खाते से 90 हजार निकल गए.

ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी

रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया, मूलतः विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा निवासी हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया, 3 अप्रैल की शाम चार बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल करके खुद को उसका मित्र बताया. साथ ही कहा, मेरे एक दोस्त को रुपए की सख्त आवश्यकता है, उसे कुछ रुपए ट्रांसफर करने हैं, मेरे से हो नहीं रहे हैं, आपको (राहुल) को भेज रहा हूं आप आगे भेज देना. इसके लिए मैसेज के साथ डिटेल भेज रहा हूं. राहुल ने हां भर दी. अगले ही पल उसके फोन पर मैसज आ गया, जिसमें एक लिंक दिया था.

यह भी पढ़ें: बैंक को 43.20 लाख रुपये का चूना लगाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

राहुल ने लिंक को खोली और जानकरी भरी तो ओटीपी मिला, जो ठग ने बातों बातों में ले लिया. राहुल ने कहा, आपके खाते में राशि भेज रहा हूं, कहकर फोन काट दिया. कुछ देर में ही राहुल के खाते में 3 ट्रांजेक्शन से 90 हजार रुपए निकल गए. राहुल ने वापस ठग से बात करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ आया, जिससे राहुल को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है. अब इस प्रकरण की जांच रातानाडा थाना पुलिस कर रही है.

जोधपुर. ओटीपी नम्बर लेकर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड में सेंध लगाने वाले शातिर ठग हर तरह के फंडे आजमाते रहते हैं, जिससे कोई न कोई उनके झांसे में आ जाए. शहर के रातानाडा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने ठगी करने के लिए झूठा मित्र होने का दावा किया और अपने किसी दोस्त के लिए मदद मांगी. किसी की मदद हो जाएगी, यही सोच रातानाडा थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल ने मदद की तो उनके खाते से 90 हजार निकल गए.

ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी

रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया, मूलतः विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा निवासी हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया, 3 अप्रैल की शाम चार बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल करके खुद को उसका मित्र बताया. साथ ही कहा, मेरे एक दोस्त को रुपए की सख्त आवश्यकता है, उसे कुछ रुपए ट्रांसफर करने हैं, मेरे से हो नहीं रहे हैं, आपको (राहुल) को भेज रहा हूं आप आगे भेज देना. इसके लिए मैसेज के साथ डिटेल भेज रहा हूं. राहुल ने हां भर दी. अगले ही पल उसके फोन पर मैसज आ गया, जिसमें एक लिंक दिया था.

यह भी पढ़ें: बैंक को 43.20 लाख रुपये का चूना लगाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

राहुल ने लिंक को खोली और जानकरी भरी तो ओटीपी मिला, जो ठग ने बातों बातों में ले लिया. राहुल ने कहा, आपके खाते में राशि भेज रहा हूं, कहकर फोन काट दिया. कुछ देर में ही राहुल के खाते में 3 ट्रांजेक्शन से 90 हजार रुपए निकल गए. राहुल ने वापस ठग से बात करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ आया, जिससे राहुल को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है. अब इस प्रकरण की जांच रातानाडा थाना पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.