जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां एक युवक ने 100 रुपये रिफंड के लिए खाते से 82 हजार रुपए गंवा दिए.
जानकारी के अनुसार युवक को 100 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद पेटीएम से भुगतान करना महंगा पड़ गया. 100 रुपये गलत खाते में चले गए, जिसके बाद युवक ने रिफंड लेने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और उसके पश्चात अज्ञात ने पीड़ित के खाते से 82 हजार रुपए निकाल लिए. युवक ने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.
पीड़ित द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में उसने बताया कि वह 20 अक्टूबर को एक निजी फिलिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने गया था. उसने 100 रुपये पेट्रोल भुगतान के लिए पेटीएम यूज किया, लेकिन रुपए गलत ढंग से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए. उस दौरान उसने 100 रुपये का रिफंड लेने के लिए कस्टमर केयर के नंबर गूगल पर सर्च किए. तभी एक शख्स अशोक शर्मा ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए कॉल किया.
पीड़ित युवक को पैसे वापस आने का आश्वासन दिया. बाद में मोबाइल और खाते की शुरुआती 5 डिजिट देने का कहा इस झांसे में आकर पीड़ित द्वारा उसे जानकारी दे दी गई, लेकिन कुछ समय बाद ही पीड़ित युवक के बैंक खाते से 82,000 रुपये पार हो गए. मैसेज मिलते ही पीड़ित युवक तुरंत शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंचा. जहां उसने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.