ETV Bharat / city

जोधपुर: निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 8 कर्मचारियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:57 AM IST

जोधपुर में एक निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में रहने वाले 8 कर्मचारियों के नमूने लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. साथ ही अस्पताल को सैनिटाइज करने का काम शुरू करवाया. बता दें कि निजी अस्पताल में अभी कई मरीज भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है.

Jodhpur News, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर. जिले के रेजीडेंसी रोड स्थित मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आने वाले अन्य 8 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही उनके नमूने लिए हैं. इस सभी की रिपोर्ट सोमवार को आएगी.

इससे पहले रविवार देर शाम इसी निजी अस्पताल की एक फीमेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची थी और अस्पताल को सेनिटाइज करने का काम शुरू करवाया था. साथ ही फीमेल नर्स के संपर्क में रहने वाले 8 कर्मचारियों के भी नमूने लिए गए थे.

निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर के इस निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण बासनी कॉलोनी की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला के महिला के पति के भर्ती होने के बाद फैला. महिला के पति और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के नमूने लिए थे. मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर से कर्मचारियों के नमूने लिए गए हैं.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल OPD में मरीजों को देखने के लिए मना नहीं कर सकेंगे, आदेश जारी

वहीं, इस निजी अस्पताल में अभी कई मरीज भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में परामर्श के लिए कई मरीज आते हैं. ऐसे में अभी अस्पताल में मरीजों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि अगर सोमवार को अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा.

जोधपुर. जिले के रेजीडेंसी रोड स्थित मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आने वाले अन्य 8 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही उनके नमूने लिए हैं. इस सभी की रिपोर्ट सोमवार को आएगी.

इससे पहले रविवार देर शाम इसी निजी अस्पताल की एक फीमेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची थी और अस्पताल को सेनिटाइज करने का काम शुरू करवाया था. साथ ही फीमेल नर्स के संपर्क में रहने वाले 8 कर्मचारियों के भी नमूने लिए गए थे.

निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर के इस निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण बासनी कॉलोनी की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला के महिला के पति के भर्ती होने के बाद फैला. महिला के पति और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के नमूने लिए थे. मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर से कर्मचारियों के नमूने लिए गए हैं.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल OPD में मरीजों को देखने के लिए मना नहीं कर सकेंगे, आदेश जारी

वहीं, इस निजी अस्पताल में अभी कई मरीज भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में परामर्श के लिए कई मरीज आते हैं. ऐसे में अभी अस्पताल में मरीजों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि अगर सोमवार को अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.