जोधपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में सोमवार को बड़ा इजाफा हो गया. करीब 3 हजार सैपल्स की जांच में 79 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इन 79 लोगों में 2 की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है. दोनों ने रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ा था. दोनों कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले थे.
पढ़ें: अजमेरः बुजुर्ग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 168 पर पहुंचा आंकड़ा
नए पॉजिटिव में ज्यादातर जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों के है. नई सड़क से 3, पंवारों की गली से 15, प्रतापनगर से 10, निवारियों की मस्जिद क्षेत्र से 11, खेमा का कुआं से 3, रसाला रोड से 3 और सोजती गेट से 3 सहित अन्य इलाकों से रोगी सामने आए है. वहीं, जिले में अब तक 709 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और कुल 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पढ़ें: सचिन पायलट बोले- लॉकडाउन में मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार
साथ ही बता दें कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में ही कोरोना जांच रिपोर्ट की जानकारी देने की व्यवस्था पूरी तरह पस्त हो गई है. जिला प्रशासन लगातार इस व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. इसके चलते पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी नहीं हो रही है. सोमवार को सीएमएचओ ने सुबह जयपुर सूची भेज दी. लेकिन, स्थानीय स्तर पर जारी नहीं की. ऐसे में आंकड़ों को छिपाने के खेल की भी आशंका बढ़ गई है.