जोधपुर. बुधवार को कोरोना के 680 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि नए मरीजों के साथ मौत भी बढ़ रही है. बुधवार को 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इनमें 13 मौत एमजीएच और एमडीएम अस्पताल में हुई है, जबकि दो मौत एम्स में भी हुई है.
मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के दौर में दूसरी बार 1 दिन में 15 मौत हुई है. इससे पहले 11 सितंबर को जोधपुर में 24 घण्टे में कोरोना से 15 लोग मरे थे. नवम्बर के तीसरे सप्ताह के 3 दिन में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कोरोना की यह दूसरी लहर की दस्तक है. जो आने वाले दिनों में और ज्यादा घातक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जोधपुरः होम क्वॉरेंटाइन युवक ने की आत्महत्या...
जोधपुर में अब तक 45,373 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वर्तमान में 15 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले जोधपुर में है. लगातार फैल रही है संक्रमण को नियंत्रित करने और लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन में अस्पतालों को सुदृढ़ करने की दोबारा कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर लगातार अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने और टेस्टिंग बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.