ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम चुनाव में 608 प्रत्याशियों की किस्मत लगेगी दांव पर - rajasthan news

जोधपुर नगर निगम चुनाव में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है. नाम वापसी के अंतिम दिन पार्टियां अपने बागी कार्यकर्ताओं को मनाती नजर आई. ऐसे में अब जोधपुर के दोनों नगर निगमों के 160 वार्डों में 608 प्रत्याशी मैदान में हैं.

jodhpur municipal corporation election, जोधपुर न्यूज, जोधपुर नगर निगम चुनाव
चुनावी मैदान में 608 प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:30 AM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. इस दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने अपने नाराज कार्यकर्ताओं के नामांकन वापस करवाएं, जिससे चुनाव में उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़े. अंतिम समय तक निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाकर उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लाए. नामांकन उठाने के बाद में प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को कांधे पर उठा लिया.

चुनावी मैदान में 608 प्रत्याशी

बता दें कि बीते दो दिनों में कुल 131 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. जिसके बाद 608 प्रत्याशी अब नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए मैदान में हैं औरअपनी किस्मत आजमा आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को नामांकन वापस करवाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने नगर निगम उत्तर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नामांकन वापस करवाएं. कांग्रेस में प्रत्याशी खुद ही अपने वार्ड में खड़े कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे और उनका नामांकन वापस करवाया.

ये पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

देर शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करते हुए बताया कि दोनों नगर निगम के लिए 160 वार्डों में 608 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्हें शुक्रवार को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. 608 उम्मीदवारों में नगर निगम उत्तर के लिए 296 वह दक्षिण के लिए 312 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा ने बताया कि अभ्यर्थिता वापिस लेने की प्रक्रिया में गुरूवार तक 131 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए. जिसमें नगर निगम उत्तर से 69 तथा नगर निगम दक्षिण से 62 व्यक्तियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली.

नगर निगम उत्तर से इन वार्डों से लिए अपनी अभ्यर्थिता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा के नगर निगम उत्तर के 80 वार्डों में से वार्ड संख्या 3 से एक व्यक्ति ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली. वार्ड संख्या 5 से 2, वार्ड संख्या 11 से 1, वार्ड नम्बर 13 से 3, वार्ड नम्बर 15 से 3, वार्ड नम्बर 18 से 2, वार्ड नम्बर 21 से 4, वार्ड नम्बर 23 से 1, वार्ड नम्बर 24 से 1, वार्ड नम्बर 31 से 2, वार्ड नम्बर 32 से 1, वार्ड नम्बर 33 से 1, वार्ड नम्बर 35 से 1, वार्ड नम्बर 36 से 1, वार्ड नम्बर 37 से 1, वार्ड नम्बर 38 से 1, वार्ड नम्बर 43 से 1, वार्ड नम्बर 44 से 2, वार्ड नम्बर 45 से 2, वार्ड नम्बर 46 से 2, वार्ड नम्बर 47 से 1, वार्ड नम्बर 48 से 2, वार्ड नम्बर 53 से 2, वार्ड नम्बर 60 से 1, वार्ड नम्बर 61 से 1, वार्ड नम्बर 63 से 2, वार्ड नम्बर 64 से 1, वार्ड नम्बर 65 से 4, वार्ड नम्बर 66 से 1, वार्ड नम्बर 67 से 1, वार्ड नम्बर 68 से 1, वार्ड नम्बर 69 से 4, वार्ड नम्बर 70 से 1, वार्ड नम्बर 71 से 2, वार्ड नम्बर 72 से 1, वार्ड नम्बर 74 से 2, वार्ड नम्बर 75 से 3, वार्ड नम्ब 77 से 3 तथा 80 से 3 व्यक्तियों ने अपने नाम वापिस लिए.

नगर निगम दक्षिण से इन वार्डों से लिए अपनी अभ्यर्थिता

नगर निगम दक्षिण के 80 वार्डो में वार्ड संख्या 1 से 1 व्यक्ति, वार्ड नम्बर 3 से 1, वार्ड नम्बर 7 से 1, वार्ड 9 से 3, वार्ड नम्बर 14 से 1, वार्ड नम्बर 18 से 2, वार्ड नम्बर 19 से 1, वार्ड नम्बर 21 से 1, वार्ड नम्बर 22 से 1, वार्ड नम्बर 23 से 2, वार्ड नम्बर 26 से 2, वार्ड नम्बर 27 से 1, वार्ड नम्बर 30 से 1, वार्ड नम्बर 32 से 1, वार्ड नम्बर 33 से 3, वार्ड 34 से 1, वार्ड नम्बर 36 से 2, वार्ड नम्बर 38 से 2, वार्ड नम्बर 39 से 1, वार्ड नम्बर 40 से 1, वार्ड नम्बर 44 से 1, वार्ड नम्बर 45 से 1, वार्ड नम्बर 48 से 2, वार्ड नम्बर 49 से 1, वार्ड नम्बर 52 से 1, वार्ड नम्बर 53 से 1, वार्ड नम्बर 55 से 2, वार्ड नम्बर 62 से 2, वार्ड नम्बर 64 से 2, वार्ड नम्बर 65 से 1, वार्ड नम्बर 66 से 2, वार्ड नम्बर 69 से 1, वार्ड नम्बर 72 से 3, वार्ड नम्बर 74 से 2, वार्ड नम्बर 75 से 1, वार्ड नम्बर 76 से 2, वार्ड नम्बर 77 से 2, वार्ड नम्बर 78 से 4, वार्ड नम्बर 79 से 1 और वार्ड नम्बर 80 से 1 व्यक्ति ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. इस दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने अपने नाराज कार्यकर्ताओं के नामांकन वापस करवाएं, जिससे चुनाव में उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़े. अंतिम समय तक निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाकर उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लाए. नामांकन उठाने के बाद में प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को कांधे पर उठा लिया.

चुनावी मैदान में 608 प्रत्याशी

बता दें कि बीते दो दिनों में कुल 131 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. जिसके बाद 608 प्रत्याशी अब नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए मैदान में हैं औरअपनी किस्मत आजमा आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को नामांकन वापस करवाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने नगर निगम उत्तर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नामांकन वापस करवाएं. कांग्रेस में प्रत्याशी खुद ही अपने वार्ड में खड़े कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे और उनका नामांकन वापस करवाया.

ये पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

देर शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करते हुए बताया कि दोनों नगर निगम के लिए 160 वार्डों में 608 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्हें शुक्रवार को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. 608 उम्मीदवारों में नगर निगम उत्तर के लिए 296 वह दक्षिण के लिए 312 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा ने बताया कि अभ्यर्थिता वापिस लेने की प्रक्रिया में गुरूवार तक 131 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए. जिसमें नगर निगम उत्तर से 69 तथा नगर निगम दक्षिण से 62 व्यक्तियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली.

नगर निगम उत्तर से इन वार्डों से लिए अपनी अभ्यर्थिता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा के नगर निगम उत्तर के 80 वार्डों में से वार्ड संख्या 3 से एक व्यक्ति ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली. वार्ड संख्या 5 से 2, वार्ड संख्या 11 से 1, वार्ड नम्बर 13 से 3, वार्ड नम्बर 15 से 3, वार्ड नम्बर 18 से 2, वार्ड नम्बर 21 से 4, वार्ड नम्बर 23 से 1, वार्ड नम्बर 24 से 1, वार्ड नम्बर 31 से 2, वार्ड नम्बर 32 से 1, वार्ड नम्बर 33 से 1, वार्ड नम्बर 35 से 1, वार्ड नम्बर 36 से 1, वार्ड नम्बर 37 से 1, वार्ड नम्बर 38 से 1, वार्ड नम्बर 43 से 1, वार्ड नम्बर 44 से 2, वार्ड नम्बर 45 से 2, वार्ड नम्बर 46 से 2, वार्ड नम्बर 47 से 1, वार्ड नम्बर 48 से 2, वार्ड नम्बर 53 से 2, वार्ड नम्बर 60 से 1, वार्ड नम्बर 61 से 1, वार्ड नम्बर 63 से 2, वार्ड नम्बर 64 से 1, वार्ड नम्बर 65 से 4, वार्ड नम्बर 66 से 1, वार्ड नम्बर 67 से 1, वार्ड नम्बर 68 से 1, वार्ड नम्बर 69 से 4, वार्ड नम्बर 70 से 1, वार्ड नम्बर 71 से 2, वार्ड नम्बर 72 से 1, वार्ड नम्बर 74 से 2, वार्ड नम्बर 75 से 3, वार्ड नम्ब 77 से 3 तथा 80 से 3 व्यक्तियों ने अपने नाम वापिस लिए.

नगर निगम दक्षिण से इन वार्डों से लिए अपनी अभ्यर्थिता

नगर निगम दक्षिण के 80 वार्डो में वार्ड संख्या 1 से 1 व्यक्ति, वार्ड नम्बर 3 से 1, वार्ड नम्बर 7 से 1, वार्ड 9 से 3, वार्ड नम्बर 14 से 1, वार्ड नम्बर 18 से 2, वार्ड नम्बर 19 से 1, वार्ड नम्बर 21 से 1, वार्ड नम्बर 22 से 1, वार्ड नम्बर 23 से 2, वार्ड नम्बर 26 से 2, वार्ड नम्बर 27 से 1, वार्ड नम्बर 30 से 1, वार्ड नम्बर 32 से 1, वार्ड नम्बर 33 से 3, वार्ड 34 से 1, वार्ड नम्बर 36 से 2, वार्ड नम्बर 38 से 2, वार्ड नम्बर 39 से 1, वार्ड नम्बर 40 से 1, वार्ड नम्बर 44 से 1, वार्ड नम्बर 45 से 1, वार्ड नम्बर 48 से 2, वार्ड नम्बर 49 से 1, वार्ड नम्बर 52 से 1, वार्ड नम्बर 53 से 1, वार्ड नम्बर 55 से 2, वार्ड नम्बर 62 से 2, वार्ड नम्बर 64 से 2, वार्ड नम्बर 65 से 1, वार्ड नम्बर 66 से 2, वार्ड नम्बर 69 से 1, वार्ड नम्बर 72 से 3, वार्ड नम्बर 74 से 2, वार्ड नम्बर 75 से 1, वार्ड नम्बर 76 से 2, वार्ड नम्बर 77 से 2, वार्ड नम्बर 78 से 4, वार्ड नम्बर 79 से 1 और वार्ड नम्बर 80 से 1 व्यक्ति ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.