जोधपुर. कोरोना के खिलाफ देशभर में चल रहे लॉकडाउन और धारा 144 के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार भले ही अपने स्तर पर हर तरह के प्रयास कर रही है लेकिन, भामाशाह और अलग-अलग संस्था ने भी आगे आकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहायता कोष में सहयोग के रूप में राशि दे रहे हैं.
इसी कड़ी में जोधपुर के राजमाता विजया राजे कृषि उपज मंडी में तैनात 60 से अधिक होमगार्ड के जवानों ने भी अपने तरफ से 700 रुपये प्रति होमगार्ड जमा कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने की घोषणा की है.
पढे़ं. लॉकडाउन नहीं होता तो Corona का ग्राफ कई गुणा बढ़ जाता: भीलवाड़ा कलेक्टर
होमगार्ड के जवानों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी देखते हुए उनका 1 दिन का वेतन काटा जाएगा लेकिन, उसके बावजूद भी होमगार्ड के जवानों ने अपने अपने तरफ से 700 रुपये प्रति होमगार्ड जमा कर उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने की घोषणा की है.
पढ़ें- राशन सामग्री बांटते वक्त ना ले फोटो, व्यक्ति के स्वाभिमान और सम्मान का रखें ध्यान: कांग्रेस नेता
होमगार्ड के जवानों का कहना है कि वे लोग भी पुलिस के साथ लगातार लॉकडाउन और धारा 144 की पालना में ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने भी अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करवाने की घोषणा की है ताकि, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में होमगार्ड के जवान भी अपना योगदान दे सकें.