जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले ओल्ड कैंपस के जसवंत हाल में शनिवार को 42वें इंटरनेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इंटरनेशनल कोर्ट जस्टिस दलवीर भंडारी मौजूद रहे. साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एन.आर.आई. प्रेम भंडारी, एम्स डायरेक्टर संजीव मिश्रा, सहित वाणिज्य विभाग के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.
बता दें कि कार्यक्रम में पूरे देश भर से लगभग 900 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ वाणिज्य विशेषज्ञों ने शिरकत की. सेमिनार में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनपर मंथन किया. इस दौरान देश में लागू किए गए टैक्स में नवाचार जीएसटी के साथ ही पूरे काम को पेपर लेस बनाने पर भी चर्चा की गई. ताकि चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम पूरी तरह से पेपरलेस हो.
कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि दो दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद उसकी एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और वित्त विभाग को भेजी जाएगी. साथ ही इस संबंध में सरकार को भी सुझाव प्रेषित किए जाएंगे.
पढ़ें: जोधपुर: अनियंत्रित ट्रोले ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
संबोधन के दौरान केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर से उत्तीर्ण हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट पूरे विश्व में जोधपुर के नाम को बढ़ा रहे हैं और मारवाड़ को चार्टर्ड अकाउंटेंट की खान कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि एक साथ इतनी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट जोधपुर की धरती पर जुटे हैं. कार्यक्रम में आये एनआरआई ने विवि के वाणिज्य विभाग को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.