जोधपुर. जिले के झंवर थाना क्षेत्र के लूणावास में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. जहां एक लोक परिवहन बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. साथ ही टवेरा गाड़ी निजी बस के अगले हिस्से के नीचे जाकर दब गई. हादसे में टवेरा में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत रूप से पुलिस को दी. सूचना मिलते ही झंवर थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा कि टवेरा गाड़ी के अगले हिस्से में बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोग बुरी तरह फंसे हुए थे. जिस पर मौके पर क्रेन को बुलाया गया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए.
पढ़ें- रीट शिक्षक भर्ती-2018: राजस्थान हाई कोर्ट ने एक और सूची जारी करने के आदेश दिए
बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी के लोग झंवर थाना इलाके के लूणावास इलाके से जोधपुर की तरफ आ रहे थे और बस बाड़मेर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान सामने से आ रही बस से टवेरा गाड़ी की भिड़ंत हो गई. फिलहाल, मौके पर पुलिस की ओर से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले लोग अजीत गांव के रहने वाले थे.