फलोदी (जोधपुर). फलोदी में दिन-ब-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार शाम को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर फलोदी ब्लॉक शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी और एसडीएम यशपाल आहुजा ने बताया कि 7 जुलाई को 271 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. इनमें से 245 लोगों की जांच रिपोर्ट गुरुवार सुबह निगेटिव मिली थी. शेष बचे 26 लोगों में से चार पॉजिटिव पाए गए हैं. शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनको लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा रही है. गुरुवार को मिले 4 पॉजिटिव में से तीन लोग पहले ही पॉजिटिव मिले समिति कर्मचारियों के परिवार से हैं. जबकि एक मुंबई से आया प्रवासी है. वहीं 8 जुलाई को 90 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: बीते 24 घंटों में 500 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 22,563 पर
गुरुवार सुबह 245 की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने की सूचना वायरल होने के बाद शहर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. लोग एक दूसरे को मोबाइल पर पॉजिटिव मिलने की जानकारी की पुष्टि करने में लगे रहे. फलोदी में बढ़ते कोराना संक्रमण के चलते फलोदी उपखंड अधिकारी यशपाल आहुजा ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उन क्षेत्र में लॉकडाउन की सख्त पालना करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है.