जोधपुर. बीती रात शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके व्यवसाय क्षेत्र सरदारपुरा बी रोड पर गुंडागर्दी की वारदात के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. रातभर पुलिस बदमाशों के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दौड़ती रही. वहीं, शनिवार अल सुबह इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा एक स्कॉर्पियो भी जप्त कर ली है.
थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में कबीर नगर निवासी अमीरुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन, डाली बाई चौराहा निवासी असलम खान पुत्र रउफ अहमद, बरकतउल्ला कॉलोनी निवासी इरफान पुत्र अब्दुल रहीम और अरबाज खान पुत्र अनवर अली को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में घायल सुरेंद्र सिंह का मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार ,शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सरदारपुरा बी रोड पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर कुछ लोगों ने दहशत फैलाई थी. करीब आधे घंटे तक गुंडों ने उत्पात मचाया.
पढ़ें: दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर
सारे हमलावर बिना नंबर की एसयूवी में आये थे. सरदारपुरा में ही एक गली के मोड़ पर रुक कर गाड़ी से उतरे और हाथों में लोहे के पाइप लाठी-डंडे लेकर चिल्लाते सड़क पर दौड़ने लगे. एक जने के साथ स्टील का बल्ला भी था. सभी ने वहां खड़े सुरेंद्र सिंह पर हमला बोला और उसे घायल कर दिया. इसके बाद वहां से भाग गए. लेकिन, एक जने को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. खास बात यह रही कि घायल सुरेंद्र सिंह देर रात तक हमलावरों को पहचानने से इनकार करता रहा. लेकिन, पुलिस ने रात को ही अभय कमांड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का मानना है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है.