जोधपुर. देव नगर थाना क्षेत्र में 17 जनवरी की रात को एक मोबाइल के शोरूम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में देव नगर थाना पुलिस ने 4 आरोपियों की नकबजन गैंग को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इसमें एक बाल अपचारी भी है. जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 5 नकबजनी के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा एक शातिर के खिलाफ तीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
देव नगर थाना प्रभारी सोमकरण ने बताया कि 17 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे पर हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने अलग-अलग जगह पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बाल अपचारी नंगे पांव नजर आया तो पुलिस को शक हुआ. जिसके आधार पर भील बस्ती में रहने वाले किशन, कालू और करण को हिरासत में लिया गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर शव फेंका, बंधे मिले हाथ, मौके पर खून से सना पत्थर भी बरामद
पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने ही मोबाइल की दुकान पर चोरी की है. इसके बाद बाल अपचारी को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया. पुलिस ने नकबजनों की निशानदेही पर चुराए गए स्मार्टफोन भी बरामद कर लिए हैं. महज 3 दिन में इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में एएसआई प्रह्लाद राम व कांस्टेबल मोतीराम व राजूराम को शामिल किया गया था. थाना अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण का खुलास करने में कांस्टेबल मोतीराम की विशेष भूमिका रही.