जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. वहीं रविवार को जोधपुर में 37 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में ज्यादातर लोग भीतरी शहर के हैं. जिसका मतलब है कि कोरोना वायरस एक बार फिर शहर के भीतरी इलाकों में पांव पसार रहा है.
पढ़ें: झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज
रविवार को भीतरी शहर के बागड़ चौक निवासी 62 वर्षीय किशोर की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि किशोर को हृदय रोग और अस्थमा से जुड़ी परेशानियां भी थी. शहर में अब तक कुल 33 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 1 जून से शुरू हुए अनलॉक-1 के 21 दिनों में कोरोना वायरस से 14वीं मौत है. शहर में अभी 370 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक 2414 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 2011 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
प्रदेश का कोरोना अपडेट
प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं धौलपुर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. धौलपुर से 112 पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश से 393 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 14930 पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से 349 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: करौली में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 70 पर
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 699126 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 680233 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3963 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 11597 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11355 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.