जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही संक्रमण का दायरा भी फैल रहा है. शुक्रवार रात से शनिवार रात तक महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर और एम्स में 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 7 लोग जोधपुर जिले के हैं. जोधपुर शहर और जिले में एक दिन में पहली बार 7 मौते हुई हैं.
जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ. जिसमें 310 नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई है. इनमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाने के थाना अधिकारी लीलाराम सहित थाने के 24 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डांगियावास थाना क्षेत्र में गत दिनों पकड़े गए अवैध हथियार से जुड़ी गैंग के अपराधी भी पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें यहां रखा गया था.
शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए संक्रमित मरीजो के आंकड़े जारी नहीं किए. शेष रविवार को सूची में शामिल होंगे. जोधपुर में अब तक कुल 10,641 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वर्तमान में 2300 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर में हैं.