जोधपुर. शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में बुधवार को स्पोर्ट्स बाइक के सहारे हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि बुधवार को कर्फ्यू के दौरान दोपहर में शिकारगढ़ रोड पर जा रही एक युवती और उसकी मां से कुछ युवक बैग छीन कर भाग गए. तीनों युवक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आए थे, तो पलक झपकते ही ओझल हो गए. मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस सड़क के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर एक युवक दर्पण सिनेमा निवासी लक्की को घटना के 4 घण्टे बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
उससे की गई पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल दो और युवकों को गुरुवार को पकड़ लिया, उनसे लूट में काम में ली गई स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों युवक आज भी बासनी क्षेत्र में कोई घटना को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
थाना थानाअधिकारी के अनुसार तीनों से संयुक्त पूछताछ में इस तरह के कई मामलों का खुलासा हो सकता है. इस प्रकरण को लेकर थाना क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी युवती ने अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि तीन बदमाश उसका बैग छीन कर भाग गए. बैग में कुछ नगद राशि और मोबाइल था. पुलिस बरामदगी का प्रयास कर रही है.