जोधपुर. शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों के बीच जोधपुर की सूरसागर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सूरसागर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जोधपुर शहर में 40 से अधिक नकबजनी करने की वारदातों को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता चांदनी ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वो अपने पीहर गई हुई थी कि उसके बाद जब घर आई तो देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे. साथ ही सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान गायब मिला. उसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने नकबजनी की वारदात करना कबूल किया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकबजन गैंग, 5 लाख रुपए के आभूषण बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में 40 से अधिक नकबजनी की वारदात करना भी कबूल किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी इलाको में घूमकर रेकी करते और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास करने में जुटी है और अन्य मामलो में भी पूछताछ करने में जुटी है. सूरसागर थाना पुलिस द्वारा मामले में खुलासा करने में सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के योगदान रहा.