ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 243 नए केस, कुल आंकड़ा 5398 - जोधपुर प्रभारी सचिव

जोधपुर में कोरोना के 243 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5398 हो गई है. बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए राज्य सरकार ने जोधपुर में जयपुर के रामगंज मॉडल लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसको लेकर शुक्रवार को जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Jodhpur news, corona positive, corona virus
जोधपुर में कोरोना के 243 नए पॉजिटिव मामले
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:39 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना मरीजों का दोहरा शतक लगा है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर रात को 243 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है. इसके साथ ही अब जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5398 हो गई है. वहीं जोधपुर शहर में अभी भी कोरोना के 1565 मरीज एक्टिव हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रेट के कर्मचारी, डॉक्टर, अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी और आईआईटी के मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जोधपुर में कोरोना के 243 नए पॉजिटिव मामले

जोधपुर में बेकाबू होते कोरोना का देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर रामगंज का मॉडल यहां लागू करने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर में कोरोना को लेकर बनाए गए प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब जिले में हाई रिस्क जोन को चिन्हित कर सैंपलिंग करवाई जाएगी, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

बीते कुछ दिनों से जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दर लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को भी 3581 सैंपल जांचे गए थे, इनमें 243 लोग पॉजिटिव आए हैं. यह 6 फीसदी से अधिक है, जो विभाग के लिए चिन्ता का सबब बनता जा रहा है. जोधपुर शहर के साथ-साथ जिले के पीपाड़, बिलाड़ा, गड़बड़ सहित अन्य इलाकों से भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को सुकून वाली बात सिर्फ एक रही कि किसी रोगी की मौत नहीं हुई. अब तक जिले में कुल 87 रोगियों की मौत हो चुकी है.

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना मरीजों का दोहरा शतक लगा है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर रात को 243 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है. इसके साथ ही अब जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5398 हो गई है. वहीं जोधपुर शहर में अभी भी कोरोना के 1565 मरीज एक्टिव हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रेट के कर्मचारी, डॉक्टर, अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी और आईआईटी के मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जोधपुर में कोरोना के 243 नए पॉजिटिव मामले

जोधपुर में बेकाबू होते कोरोना का देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर रामगंज का मॉडल यहां लागू करने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर में कोरोना को लेकर बनाए गए प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब जिले में हाई रिस्क जोन को चिन्हित कर सैंपलिंग करवाई जाएगी, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

बीते कुछ दिनों से जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दर लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को भी 3581 सैंपल जांचे गए थे, इनमें 243 लोग पॉजिटिव आए हैं. यह 6 फीसदी से अधिक है, जो विभाग के लिए चिन्ता का सबब बनता जा रहा है. जोधपुर शहर के साथ-साथ जिले के पीपाड़, बिलाड़ा, गड़बड़ सहित अन्य इलाकों से भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को सुकून वाली बात सिर्फ एक रही कि किसी रोगी की मौत नहीं हुई. अब तक जिले में कुल 87 रोगियों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.