ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

जोधपुर में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने अपने पद स्थापन के 1 महीने बाद शहर के 20 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:37 PM IST

जोधपुर. जिले में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं. वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने अपने पद स्थापन के लगभग 1 महीने बाद शहर के 20 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत को मानव तस्करी यूनिट पश्चिम से थाना अधिकारी पुलिस थाना खंडाफलसा, कैलाश दान को रिजर्व पुलिस लाइन से थाना अधिकारी महामंदिर, सुरेश कुमार सोनी को यातायात शाखा से पुलिस थाना मंडोर, शेष करण को यातायात शाखा से पुलिस थाना शास्त्री नगर, प्रदीप शर्मा को उदय मंदिर थाना अधिकारी से थानाधिकारी कुड़ी भगतासनी, राजेश यादव को थानाधिकारी उदय मंदिर पर लगाया गया है.

साथ ही दिलीप खदाव को थाना अधिकारी मंडोर से थाना अधिकारी पुलिस थाना बासनी, राजेंद्र राजपुरोहित को पुलिस थाना शास्त्री नगर से यातायात शाखा, बंशीलाल को संचित निरीक्षक से थाना अधिकारी पुलिस थाना सदर बाजार, मुक्ता पारीक को थाना अधिकारी कुड़ी भगतासनी से थाना अधिकारी महिला थाना पश्चिम, किशनलाल को थाना अधिकारी सूरसागर से थाना अधिकारी बोरानाडा, सुनील चारण को थाना अधिकारी बोरानाडा से थाना अधिकारी पुलिस थाना सूरसागर पर तबादला किया गया है.

पढ़ें: RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

वहीं सत्य प्रकाश को रिजर्व पुलिस लाइन से यातायात शाखा, देवेंद्र सिंह को थाना अधिकारी पुलिस थाना बासनी से रिजर्व पुलिस लाइन, ईश्वर चंद्र पारीक को थाना अधिकारी पुलिस थाना खंडा फलसा से रिजर्व पुलिस लाइन, सुमेर दान चारण को थाना अधिकारी पुलिस थाना महामंदिर से रिजर्व पुलिस लाइन, लेखराज सियाग को थाना अधिकारी पुलिस थाना सदर बाजार से रिजर्व पुलिस लाइन, लिखमाराम को थानाधिकारी सरदारपुरा से थाना अधिकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, हनुमान सिंह को यातायात शाखा से थाना अधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा और गोविंद व्यास को थानाधिकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से यातायात शाखा लगाया गया है.

जोधपुर. जिले में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं. वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने अपने पद स्थापन के लगभग 1 महीने बाद शहर के 20 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत को मानव तस्करी यूनिट पश्चिम से थाना अधिकारी पुलिस थाना खंडाफलसा, कैलाश दान को रिजर्व पुलिस लाइन से थाना अधिकारी महामंदिर, सुरेश कुमार सोनी को यातायात शाखा से पुलिस थाना मंडोर, शेष करण को यातायात शाखा से पुलिस थाना शास्त्री नगर, प्रदीप शर्मा को उदय मंदिर थाना अधिकारी से थानाधिकारी कुड़ी भगतासनी, राजेश यादव को थानाधिकारी उदय मंदिर पर लगाया गया है.

साथ ही दिलीप खदाव को थाना अधिकारी मंडोर से थाना अधिकारी पुलिस थाना बासनी, राजेंद्र राजपुरोहित को पुलिस थाना शास्त्री नगर से यातायात शाखा, बंशीलाल को संचित निरीक्षक से थाना अधिकारी पुलिस थाना सदर बाजार, मुक्ता पारीक को थाना अधिकारी कुड़ी भगतासनी से थाना अधिकारी महिला थाना पश्चिम, किशनलाल को थाना अधिकारी सूरसागर से थाना अधिकारी बोरानाडा, सुनील चारण को थाना अधिकारी बोरानाडा से थाना अधिकारी पुलिस थाना सूरसागर पर तबादला किया गया है.

पढ़ें: RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

वहीं सत्य प्रकाश को रिजर्व पुलिस लाइन से यातायात शाखा, देवेंद्र सिंह को थाना अधिकारी पुलिस थाना बासनी से रिजर्व पुलिस लाइन, ईश्वर चंद्र पारीक को थाना अधिकारी पुलिस थाना खंडा फलसा से रिजर्व पुलिस लाइन, सुमेर दान चारण को थाना अधिकारी पुलिस थाना महामंदिर से रिजर्व पुलिस लाइन, लेखराज सियाग को थाना अधिकारी पुलिस थाना सदर बाजार से रिजर्व पुलिस लाइन, लिखमाराम को थानाधिकारी सरदारपुरा से थाना अधिकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, हनुमान सिंह को यातायात शाखा से थाना अधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा और गोविंद व्यास को थानाधिकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से यातायात शाखा लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.