ETV Bharat / city

राजस्थान में 20 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्यायाधीश कैडर के गौरी शंकर शर्मा को लोकायुक्त राजस्थान सरकार के सचिव के पद पर जयपुर में नियुक्ति दी है.

राजस्थान हाई कोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाई कोर्ट
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:08 PM IST

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्यायाधीश कैडर के गौरी शंकर शर्मा को लोकायुक्त राजस्थान सरकार के सचिव के पद पर जयपुर में नियुक्ति दी है.

हुकम सिंह राजपुरोहित को पॉस्को जालौर, अनुपमा बिजलानी को विधि विभाग में विधि सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है. शिवकुमार शर्मा को लेबर कोर्ट उदयपुर, शैलेंद्र व्यास को लेबर कोर्ट भीलवाड़ा, अर्चना अग्रवाल को लेबर कोर्ट कोटा, एसपी भाटी लेबर कोर्ट भरतपुर, मीना अग्रवाल लेबर कोर्ट अलवर, अनीश दाधीच रजिस्टर उपभोक्ता विवाद सचिवालय, भंवर बजाना लीगल एडवाइजर आरपीएससी अजमेर और रणधीर मिर्धा को अपर जिला न्यायाधीश संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय के पद पर स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : असम चुनाव में अलवर के कांग्रेस नेताओं का दबदबा...भंवर जितेंद्र सिंह पर है बड़ी जिम्मेदारी

आरजेएस कैडर के कीर्ति सिंह को एसीजेएम बीकानेर, राजीव जांगू एसीजेएम लूणकरणसर, मयंक पालीवाल एसीजेएम नैनवा, आशीष झारिया एसीजेएम महुआ, रवि मीणा किराया अधिकरण अजमेर, पूर्ण सिंह मीणा एसीजेएम बांसवाड़ा, मुकेश चावला एसीजेएम डूंगरपुर, अंकिता दायमा जयपुर अजमेर के पदों पर स्थानांतरण के आदेश दिए हैं.

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्यायाधीश कैडर के गौरी शंकर शर्मा को लोकायुक्त राजस्थान सरकार के सचिव के पद पर जयपुर में नियुक्ति दी है.

हुकम सिंह राजपुरोहित को पॉस्को जालौर, अनुपमा बिजलानी को विधि विभाग में विधि सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है. शिवकुमार शर्मा को लेबर कोर्ट उदयपुर, शैलेंद्र व्यास को लेबर कोर्ट भीलवाड़ा, अर्चना अग्रवाल को लेबर कोर्ट कोटा, एसपी भाटी लेबर कोर्ट भरतपुर, मीना अग्रवाल लेबर कोर्ट अलवर, अनीश दाधीच रजिस्टर उपभोक्ता विवाद सचिवालय, भंवर बजाना लीगल एडवाइजर आरपीएससी अजमेर और रणधीर मिर्धा को अपर जिला न्यायाधीश संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय के पद पर स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : असम चुनाव में अलवर के कांग्रेस नेताओं का दबदबा...भंवर जितेंद्र सिंह पर है बड़ी जिम्मेदारी

आरजेएस कैडर के कीर्ति सिंह को एसीजेएम बीकानेर, राजीव जांगू एसीजेएम लूणकरणसर, मयंक पालीवाल एसीजेएम नैनवा, आशीष झारिया एसीजेएम महुआ, रवि मीणा किराया अधिकरण अजमेर, पूर्ण सिंह मीणा एसीजेएम बांसवाड़ा, मुकेश चावला एसीजेएम डूंगरपुर, अंकिता दायमा जयपुर अजमेर के पदों पर स्थानांतरण के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.